कोरोना वायरस के कारण देश दुनिया में जो डर का माहौल है वो साफ देखा जा सकता है. इस मुसीबत के वक्त में लोगों को इस वायरस से बचने के लिए घरों में रहने की सलाह दी गई है. सरकार की इस सलाह और आदेश का पालन हर कोई कर रहा है. चाहे वो आम आदमी हो या फिर कोई सेलिब्रिटी. घर पर रहने के दौरान हर कोई किसी न किसी तरह से टाइम पास कर रहा है. बॉलीवुड सेलेब्स के ये टाइमपास वीडियोज काफी वायरल हो रहे हैं.
पिछले दिनों कटरीना कैफ ने अपनी कुकिंग स्किल्स दिखाई थी. वहीं मलाइका अरोड़ा ने भी अपनी पाक कला का बखूबी प्रदर्शन किया था. कुछ सेलेब्स ने किचन के कुकिंग स्किल से हटकर कुछ अलग कलाकारी दिखाई है. इनमें से कुछ ने पेंटर बनने की कोशिश की है तो कुछ शायर बन गए हैं. हम बात कर रहे हैं जाह्नवी कपूर और आयुष्मान खुराना की.
दोनों स्टार्स इस लॉकडाउन पीरियड में आर्टिस्ट बन गए हैं. जाह्नवी कपूर ने कुछ दिन पहले अपनी एक फोटो शेयर की थी जिसमें वे पेंटिंग्स के बीच लेटी नजर आईं. उनकी टी-शर्ट भी रंगों से भरी थी. उन्होंने इस फोटो के कैप्शन में लिखा था- 'सेल्फ आइसोलेशन के बाद ये हुआ'.
सब्जी काटते हुए डेजी शाह ने शेयर किया वीडियो, फैंस ने लिए मजे
View this post on Instagram
Self isolation productivity 🌈🖼🍍 #ilovepineapple #stayhomestaysafe #fightcorona
उनके अलावा आयुष्मान खुराना भी इस लॉकडाउन समय का भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने अपनी प्रतिभा को एक बार फिर सबके सामने लाया है. दरअसल वे पिछले कुछ दिनों से अपनी कविताएं साझा कर रहे हैं. लॉकडाउन शुरू होने के वक्त ही उन्होंने बताया था कि कविताएं लिखकर, पढ़कर अपना वक्त गुजारेंगे.
View this post on Instagram
Advertisement
भूमि पेडनेकर ऐसे कर रही हैं टाइमपास
इन दोनों स्टार्स के अलावा एक और सेलेब हैं, जो किताबें पढ़कर अपना टाइम पास कर रही हैं. हम बात कर रहे हैं भूमि पेडनेकर की. भूमि ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ किताबों के कवर्स और किताब पढ़ते हुए फोटोज शेयर की थी.
उर्वशी रौतेला ने बिकिनी में शेयर की पूल साइड फोटो, कहा- अभी चाहती हूं ऐसा
तो साफ जाहिर है इस लॉकडाउन में हर कोई कुछ नया कर रहा है और अगर नया नहीं भी है तो भी समय का उपयोग जरूर कर रहा है.