बॉलीवुड के सेलेब्स जैसे फरहान अख्तर, अनुपम खेर और रवीना टंडन ने आज राम रहीम को रेप का दोषी करार दिए जाने के बाद सजा सुनाए जाने को सही फैसला बताया है और उनके भक्तों द्वारा किए जा रहे समथर्न को गलत बताते हुए सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की है.
यौन शोषण मामले में आरोपी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम पर शुक्रवार को पंचकूला सीबीआई कोर्ट ने दोषी करार दे दिया है. अब इस मामले में 28 अगस्त को सजा सुनाई जाएगी. फिलहाल राम रहीम को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें अंबाला जेल में भेजा जाएगा.
सजा की घोषणा होने के बाद से अब तक हुए दंगे में पंजाब और हरियाणा में अब तक 32 लोगों की मौत और 250 से भी ज्यादा लोगों के घायल होने की खबरें हैं.
राम रहीम अरेस्ट, सात सौ एकड़ के महल से पहुंचे अंबाला जेल
एक्टर फरहान अख्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि फॉलाअर्स को ये दंगे बंद कर देने चाहिए और पुलिस को अपना काम करने देना चाहिए. कानून को अपना काम करने देना चाहिए.
#RamRahimVerdict #Haryana pic.twitter.com/mmj3xxzoXN
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) August 25, 2017
वहीं अनुपम खेर ने कहा कि ये लड़ाई-दंगे ही शायद राम रहीम ने अपने भक्तों को सिखाया है. ये बर्दाश्त नहीं करना चाहिए और सरकार को इसके लिए कठोर कदम उठाने चाहिए.
डेरा समर्थकों का तांडव जारी, इन तस्वीरों को देख दहल जाएगा दिल
Violence is what #GurmeetRamRahimSingh seems to have taught his followers. This is nonsense & Govt. needs to use full force to STOP it NOW.
— Anupam Kher (@AnupamPkher) August 25, 2017
रवीना टंडन ने ट्वीट करते हुए कहा कि भक्तों का गुस्सा, दंगा करना और इतना ज्यादा विवाद बढ़ाना ही बताता है कि राम रहीम क्या है. ये सब देखकर दुख होता है कैसे ये शेमलेस गुंडे आतंक मचा रहे हैं.
The way the followers are reacting,rioting,itself proves what the cult was all about...saddened to see such shameful goons on the loose . https://t.co/HndVy2CjXB
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) August 25, 2017
वहीं डायरेक्टर हंसल मेहता ने कहा कि न्याय व्यवस्था का शुक्रिया.
Thanks to our judiciary democracy lives on. #Pride.
— Hansal Mehta (@mehtahansal) August 25, 2017
इसके अलावा और भी कई एक्टर्स ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है.
जेल जाने से पहले उड़े हुए थे राम रहीम के चेहरे के रंग, देखें पहली तस्वीर
I hope he stays in jail long enough to see every one of his Nutjob followers lose enthusiasm, go back to life, and forget about him.
— Vir Das (@thevirdas) August 25, 2017
बता दें कि इस पूरे मामले की शुरुआत एक गुमनाम खत से हुई थी. ये खत 13 मई 2002 को तत्कालीन पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को लिखा गया था. इस खत में एक लड़की ने सिरसा डेरा सच्चा सौदा में गुरु राम रहीम के हाथों अपने यौन शोषण का वाकया बताया था.