मदर्स डे के खास मौके पर बॉलीवुड सेलेब ने मां को याद करते हुए कई पोस्ट शेयर किए हैं. इनमें सबसे खास पोस्ट करण जौहर ने की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि I love mothers ....I love my mother ....am proud to be a mother...#HappyMothersDay ❤️ मैं अपनी मां को प्यार करता हूं और मां बनकर बहुत खुश हूं.
I love mothers ....I love my mother ....am proud to be a mother...#HappyMothersDay ❤️
— Karan Johar (@karanjohar) May 13, 2018
करण जौहर असल जिंदगी में सिंगल होकर माता-पिता दोनों की भूमिका निभाते हैं. करण की तरह कई सितारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है.
❤️✨💖YOU COMPLETE ME 😍😘🤗✨ HAPPIEST MOTHERS’ DAYS EVERY BREATH OF OUR LIVES..💖✨
T 2803 - 'नास्ति मातृसमा छाया, नास्ति मातृसमा गतिः।
नास्ति मातृसमं त्राण, नास्ति मातृसमा प्रिया।।'
माता के समान कोई छाया नहीं है, माता के समान कोई सहारा नहीं है। माता के समान कोई रक्षक नहीं है और माता के समान कोई प्रिय नहीं है. मातृदिवस के पावन अवसर पर मातृशक्ति को नमन्। pic.twitter.com/ilYv6Iyk8A
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 13, 2018Advertisement