भारत के इतिहास में 13 अप्रैल, 1919 को काला दिना माना जाता है. इसी दिन जलियांवाला बाग हत्याकांड हुआ था. जनरल डायर ने मासूम लोगों पर गोली चलाने का ऑर्डर दिया था जिसमें कई बेकसूरों की जान चली गई. मरने वालों में बच्चे भी शामिल थे. इस हत्याकांड की दुनियाभर में निंदा की गई थी. आज इस घटना की 100वीं बरसी है. इस मौके पर अमिताभ बच्चन, सनी देओल, भूमि पेडनकर, प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी है.
अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, अंग्रेजों द्वारा निर्मम हत्या की याद में. और ब्रिटिश शासन से छुटकारा पाने का संकल्प. इसी तरह सनी देओल ने जलियावाला बाग में बने शहीद स्मारक की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, शहीदों को श्रद्धांजलि.
T 3142 - #JallianwalaBaghCentenary .. in remembrance of the merciless killings by the British .. and the resolve to rid India of British Colonial rule
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 13, 2019
Tribute to martyrs #JallianwalaBaghCentenary pic.twitter.com/KyePAx8rdm
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) April 13, 2019
This definitely was one of the most heart wrenching dark moments in our history.May we always remember the courage & sacrifice of our freedom fighters.May we get inspired by their valour & contribute into making our country stronger #jaihind #JallianwalaBaghCentenary pic.twitter.com/wMJExJX6rz
— bhumi pednekar (@bhumipednekar) April 13, 2019
Remembering the innocent souls who were martyred, mercilessly, for taking a stand for our country's independence this day, 100 years ago. #JallianwalaBaghCentenary is a reminder that even the worst of massacres couldn't dampen the spirit of our countrymen. #JaiHind pic.twitter.com/1pWxBcUvlG
— Chowkidar Kirron Kher (@KirronKherBJP) April 13, 2019
My heartfelt tribute to the brave hearts & martyrs who lost their lives in the horrific #JallianwalaBaghMassacre a century ago. I salute them & their families for their valour. Hope the people of this country remember what it took to get here and always stay united. #respect pic.twitter.com/4yprNtZtUr
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) April 13, 2019
एक्ट्रेस भूमि पेडेनकर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लोगों से अपील करते हुए लिखा है, हमें फ्रीडम फाइटर के साहस और बलिदान को हमेशा याद रखना चाहिए. इसके साथ ही उनकी वीरता और ऐसे कामों से प्रभावित होने की जरूरत है, जिनसे हमारा देश मजबूत हुआ है.
एक्टर-पॉलिटिशयन किरण खेर ने सोशल मीडिया पर लिखा है, शहीदों को नमन. 100 साल पहले इसी दिन, देश की स्वतंत्रता के लिए पहल करने करने वाले शहीद हुए थे. जलियांवाला बाग शताब्दी याद दिलाती है कि यह नरसंहार हमारे देशवासियों की भावना को प्रभावित नहीं कर सकी.
फिल्ममेकर और डायरेक्ट मधुर भंडाकर ने लिखा, आइए हम उन लोगों को श्रद्धांजलि दे, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अमृतसर में अपने जीवन का बलिदान दे दिया.
एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने लिखा, मैं दिल से उन शहीदों को श्रद्धांजलि देती हूं जिन्होंने 100 साल पहले जलियांवाला बाग हत्याकांड में अपनी जान गंवाई थी. मैं उनकी वीरता और परिवार वालों को सलाम करती हूं. उम्मीद है कि देश के लोग उनकी कुर्बानी को हमेशा याद रखेंगे जो उन्होंने देश के लिए दिया था.