प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद पहली बार राष्ट्र को संबोधित किया है. पीएम मोदी की स्पीच के बाद बॉलीवुड स्टार्स के रिएक्शन आने भी शुरू हो गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने देशभर की जनता को संबोधित करते हुए आर्टिकल 370 हटाने के फायदों के बारे में बात की थी. इस मुद्दे पर एक्ट्रेस जूही चावला ने अपना रिएक्शन दिया है. जूही ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं दुआ करती हूं कि उनकी (मोदी) कही सभी बातें जम्मू और कश्मीर के लोगों के लिए सच हो जाए... उनके नजरिए और इरादे को मेरा सलाम.'
जूही के अलावा एक्टर और बीजेपी समर्थक अनुपम खेर ने भी पीएम मोदी के संबोधन को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि 'मैं कश्मीर मुद्दे पर पीएम मोदी को सुन रहा था. वे वाकई दुनिया के सबसे प्रभावशाली नेताओं में से एक हैं.'
Listening to Prime Minister @narendramodi !!! He certainly is the most inspirational political leader in the world.🙏🇮🇳
— Anupam Kher (@AnupamPKher) August 8, 2019
पीएम मोदी ने फिल्म इंडस्ट्री से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में फिल्मों की शूटिंग और निवेश आदि के लिए आग्रह भी किया. मोदी ने हिंदी, तेलुगू और तमिल फिल्म इंडस्ट्री और इससे जुड़े लोगों से दरख्वास्त की कि इन लोगों को जम्मू कश्मीर और लद्दाख में निवेश के बारे में सोचना चाहिए और फिल्म की शूटिंग्स से लेकर, थियेटर्स और अन्य साधनों की स्थापना के बारे में सोचा जाना चाहिए और उन्हें प्राथमिकता देनी चाहिए.
उन्होंने कश्मीर के स्वर्णिम समय को याद करते हुए कहा कि, 'एक जमाना था जब बॉलीवुड की फिल्मों की शूटिंग कश्मीर में होती थी. उस दौर में शायद ही कोई ऐसी फिल्म होती थी जिसकी शूटिंग कश्मीर में नहीं होती थी. अब जम्मू कश्मीर में स्थितियां सामान्य होगी तो देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर के कई फिल्मकार कश्मीर में शूटिंग करने के लिए आ सकेंगे और इसके साथ ही कश्मीर के लोगों के लिए रोजगार के अनेक मौके पैदा होंगे.'