फिटनेस को लेकर जागरुकता का संदेश देने के लिए लॉन्च फिट इंडिया मूवमेंट की शुरूआत हो चुकी है. नेशनल स्पोर्ट्स डे के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च कैंपेन में बॉलीवुड सेलेब्स भी बढ़-चढ़कर शामिल हुए. सेलेब्स, कैंपेन को लेकर रिएक्शन दे रहे हैं.
तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ने कैंपेन को लेकर अपनी-अपनी राय सोशल मीडिया पर साझा की है. एक्टर ऋषि कपूर और फिल्म निर्देशक करण जौहर ने पीएम मोदी और खेल मंत्री किरण रिजिजू को कैंपेन की पहल करने के लिए बधाई दी है.
सितारों ने लिखा है कि यह पहल भारतीयों को स्वस्थ और फिट लाइफस्टाइल अपनाने के लिए प्रेरित करेगा.
Congratulations to our honourable PM @narendramodi & sports minister @kirenrijiju for launching the Fit India Movement on 29th August. I’m sure this will inspire all Indians in finding easy and fun ways to adapt a fit and healthy lifestyle #FitIndiaMovement
— Karan Johar (@karanjohar) August 29, 2019
Congratulations to our PM @narendramodi & sports minister @kirenrijiju for launching the Fit India Movement on 29th August. I’m sure this will inspire all Indians in finding easy and fun ways to adapt a fit and healthy lifestyle #FitIndiaMovement
— Rishi Kapoor (@chintskap) August 28, 2019
भोजपुरी एक्टर और बीजेपी सांसद रवि किशन ने अपनी तस्वीर शेयर कर फिट इंडिया मूवमेंट की सराहना की है. उन्होंने लिखा, "अगर आप शारीरिक रूप से स्वस्थ और तंदरुस्त है तो आप के जीवन में दुनिया की सारी खुशियां हैं! मैंने इस विचार को अपने जीवन में उतारा है, मैं माननीय प्रधानमंत्री के 'फिट इंडिया मूवमेंट' के साथ हूं, आप सब से आग्रह है कि फिट और स्वस्थ रहने के लिए इस अभियान का हिस्सा बनें!!"
#FitIndiaMovement Shri @narendramodi ji sports minister Shri @KirenRijiju ji thank u for this wake up cal for India get fit b fit healthy body healthy mind har jang jitney ki taqat dega👍 pic.twitter.com/cKtBEnKcS1
— Ravi Kishan (@ravikishann) August 29, 2019
अगर आप शारीरिक रूप से स्वस्थ और तंदरुस्त है तो आप के जीवन में दुनिया की सारी खुशियां हैं!
मैंने इस विचार को अपने जीवन में उतारा है, मै माननीय #प्रधानमंत्री जी के "फिट इंडिया अभियान" के साथ हूं आप सब से आग्रह है कि फिट और स्वस्थ रहने के लिए इस अभियान का हिस्सा बने!! pic.twitter.com/PQQOGvuESX
— Ravi Kishan (@ravikishann) August 29, 2019
फिट इंडिया कैम्पेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार 29 अगस्त को नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में लॉन्च किया.
इससे पहले एक्ट्रेस और बॉलीवुड की फिटनेस आइकन शिल्पा शेट्टी ने योग करते हुए एक वीडियो शेयर किया था. पायल रोहतगी ने भी वीडियो शेयर कर लोगों को फिट रहने का मैसेज दिया था.
गौरतलब है कि हाल ही में फिट इंडिया मूवमेंट अभियान के लिए समिति का गठन किया गया था, जिसमें भारतीय ओलंपिक संघ (IOA), राष्ट्रीय खेल संघ (NSF), सरकारी अधिकारी, निजी निकाय और जाने-माने फिटनेस सेलिब्रिटीज को शामिल किया गया. इस समिति के अध्यक्ष केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू हैं.