scorecardresearch
 

पुलवामा आतंकी हमले पर भड़का बॉलीवुड, ट्वीट कर जताया गुस्सा

पुलवामा में हुए आतंकी हमले की हर तरफनिंदा हो रही है. आतंकवादियों की इस कायराना हरकत की बॉलीवुड सेलेब्स ने भी निंदा की है. उन्होंने ट्वीट कर गुस्सा जताया है.

Advertisement
X
पुलवामा आतंकी हमले की तस्वीर
पुलवामा आतंकी हमले की तस्वीर

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार दोपहर आतंकियों ने CRPF के काफिले पर हमला किया. जिसमें 37 जवान शहीद हो गए. इंसानियत को शर्मशार करती इस हरकत से देशभर के लोगों में आक्रोश है. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी आतंकी हमले की निंदा की है. कई सितारों ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. इनमें सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा, अनुपम खेर, अक्षय कुमार, जावेद अख्तर, विक्की कौशल आदि शामिल हैं.

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी हमले से दुखी हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- पुलवामा में हमारे सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकवादी हमले के बारे में पढ़कर मैं स्तब्ध हूं. यह बहुत दुखद है. उन जवानों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं जिन्होंने अपनो को खोया है.

प्रियंका चोपड़ा ने भारतीय जवानों पर हमले की निंदा की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- पुलवामा हमले के बारे में सुनकर सदमे में हूं. नफरत कभी जवाब नहीं होती. घायल और शहीद जवानों के परिजनों को ताकत मिले.

Advertisement

उरी स्टार विक्की कौशल ने लिखा- आतंकी हमले के बारे में जाकर दुखी और सदमे में हूं. मेरा CRPF के उन बहादुर शहीद जवानों के परिजनों के लिए भर आता है. जो जवान घायल हैं वे जल्द स्वस्थ हो.

गली बॉय फेम एक्टर रणवीर सिंह ने कहा- पुलवामा में जवानों पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले से निराश हूं. हमारे बहादुर जवानों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना. दुखी. गुस्सा.

ऋषि कपूर ने लिखा- शर्मनाक चौंकाने वाला निंदनीय हमला, कायरतापूर्ण काम. इस जघन्य अपराध के अपराधी कश्मीर के लोगों से दोस्ती नहीं कर सकते. हम शहीदों के गमगीन परिवारों के साथ खड़े हैं.

जावेद अख्तर ने लिखा- मेरा CRPF से विशेष संबंध है. मैंने उनके एंथम सॉन्ग को लिखा है, कलम को कागज पर रखने से पहले मैंने कई सीआरपीएफ अधिकारियों से मुलाकात की थी. बहादुर जवानों के परिजनों को मेरी संवेदना.

अनुष्का शर्मा ने लिखा- पुलवामा में हमारे बहादुर सीआरपीएफ जवानों पर हमले के बारे में पढ़ना बेहद दर्दनाक है. हमारे शहीद सैनिकों के परिवारों और प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना.

Advertisement

करण जौहर ने लिखा- मेरे गहरे विचार और प्रार्थनाएं पुलवामा हमलों के पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं.

अनुपम खेर ने लिखा- सीआरपीएफ के  काफिले पर हुए कायरतापूर्ण हमले के बारे में जानकर दुखी और गुस्से में हूं. मेरा दिल परिवार के उन सदस्यों के लिए जाता है जिन्होंने आज एक बेटा, एक भाई, एक पति या एक पिता को खो दिया है. घायलों के शीघ्र स्वास्थ होने की की प्रार्थना.

Advertisement
Advertisement