scorecardresearch
 

PM मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट के लिए तैयार बॉलीवुड, शेयर किए वीडियो

नेशनल स्पोर्ट्स डे के मौके पर फिटनेस के प्रति जागरुक करने के लिए शुरू किए जा रहे फिट इंडिया मूवमेंट को लेकर देशभर में तैयारी चल रही है. इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार 29 अगस्त को नई दिल्ली स्थ‍ित इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में लॉन्च करेंगे. कैंपेन को लेकर बॉलीवुड सेलेब्स में भी जोश भरा हुआ है.

Advertisement
X
श‍िल्पा शेट्टी-पायल रोहतगी
श‍िल्पा शेट्टी-पायल रोहतगी

Advertisement

नेशनल स्पोर्ट्स डे के मौके पर फिटनेस के प्रति जागरुक करने के लिए शुरू किए जा रहे फिट इंडिया मूवमेंट को लेकर देशभर में तैयारी चल रही है. इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार 29 अगस्त को नई दिल्ली स्थ‍ित इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में लॉन्च करेंगे. कैंपेन को लेकर बॉलीवुड सेलेब्स में भी जोश भरा हुआ है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने एक वीडियो शेयर कर लोगों को इस कैंपेन से जुड़ने की अपील की है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "आजकल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में फिट रहना सांस लेने जितना जरूरी है. इसलिए मैं लोगों से अपील करती हूं कि आदरणीय प्रधानमंत्री के @PMOIndia की पहल फिट इंडिया कैंपेन से जुड़ें. फिटनेस को अपनी जिंदगी का तरीका बनाने की शपथ लें."

इस वीडियो में शिल्पा ने योग के विभिन्न आसन करके दिखाए हैं. शिल्पा फिल्म इंडस्ट्री की फिटनेस आइकन हैं. इससे पहले भी उन्होंने कई फिटनेस अभियानों में भाग लिया है.

Advertisement

वहीं एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने भी वीडियो शेयर करते हुए लोगों को फिट रहने का संदेश दिया है. वीडियो में पायल फ्ल‍िप करते नजर आ रही हैं.

डायरेक्टर करण जौहर ने कैंपेन की सराहना करते हुए इसे भारतीयों के लिए प्रेरणादायक बताया है. उन्होंने लिखा कि यह कैंपेन भारतीयों को हेल्दी और फिट लाइफस्टाइल बिताने को इंस्पायर करेगा.

गौरतलब है कि हाल ही में फिट इंडिया मूवमेंट अभियान के लिए समिति का गठन किया गया था, जिसमें भारतीय ओलंपिक संघ (IOA), राष्ट्रीय खेल संघ (NSF), सरकारी अधिकारी, निजी निकाय और जाने-माने फिटनेस सेलिब्रिटीज को शामिल किया गया. आध‍िकारिक घोषणा के मुताबिक इसमें एक्ट्रेस श‍िल्पा शेट्टी और मिलिंद सोमन शामिल हैं. इस समिति के अध्यक्ष केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू हैं. इसके तहत हर कॉलेज और विश्वविद्यालय को 15 दिवसीय फिटनेस प्लान तैयार करना होगा.

Advertisement
Advertisement