देशभर में ईद-उल-अजहा का जश्न मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स ने फैंस को ईद की शुभकामना देकर त्योहार को स्पेशल बना दिया है. अमिताभ बच्चन से लेकर गौहर खान तक ने ईद पर अपनी भावनाओं को कुछ इस तरह साझा किया है.
महानायक अमिताभ बच्चन हर खास मौके पर अपने फैंस को याद करना नहीं भूलते. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी कविताओं को अक्सर साझा करते रहते हैं. त्योहार पर फैंस को बधाई देना कभी नहीं भूलते.
ईद-उल-अजहा पर भी उन्होंने दो तस्वीरें शेयर कर फैंस को ईद की शुभकामनाएं दी हैं. उनका ये दो शब्द का शुभकामना पत्र फैंस के लिए तोहफे से कम नहीं है.
T 3255 - Greetings for Eid al Adha ..🙏 pic.twitter.com/MsIIGuI6oX
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 11, 2019
एक्टर ऋषि कपूर ने भी फैंस को ईद की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट को री-ट्वीट किया. बता दें कि पीएम मोदी ने लोगों को ईद की शुभकामना के साथ ही आने वाले दिनों में समाज में सुख और शांति की कामना भी की है.
डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने भी लोगों को ईद की शुभकामनाएं दी हैं.
Here’s wishing you all a peaceful Eid.
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) August 11, 2019
Eid Mubarak to all!
— Rishi Kapoor (@chintskap) August 11, 2019
My best wishes on the occasion of Eid al-Adha. I hope it furthers the spirit of peace and happiness in our society. Eid Mubarak!
— Narendra Modi (@narendramodi) August 12, 2019
एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने भी ट्वीट करते हुए फैंस को ईद की शुभकामनाएं दी है.
डायरेक्टर एसएस राजामौली की आने वाली फिल्म RRR के ट्वटिर हैंडल ने लोगों को ईद की शुभकामनाएं देते हुए लोगों को प्यार और सद्भावना फैलाने का संदेश दिया है.Eid Mubarak to all of you 🙏 #EidAdhaMubarak pic.twitter.com/8uhyHKKa8m
— Mallika Sherawat (@mallikasherawat) August 12, 2019
शाहरुख खान की फिल्म प्रोडक्शन और डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी रेड चिलिज एंटरटेनमेंट की ओर से भी फैंस को ईद की शुभकामनाएं दी गई है.This Eid, spread the love and prayers with everyone! #EidAdhaMubarak pic.twitter.com/qWPAnKMows
— RRR Movie (@RRRMovie) August 12, 2019
May Allah’s blessings light up your life with happiness, purity & prosperity! Eid-al-Adha Mubarak! 🌙🕌#EidAdhaMubarak #EidAlAdha pic.twitter.com/QlFmlBjW3w
— Red Chillies Entertainment (@RedChilliesEnt) August 12, 2019
एक्ट्रेस गौहर खान ने अपने एक ट्वीट में लोगों ईद की शुभकामना दी. उन्होंने लिखा, "ईद मनाओ. खुशी बाटों. अपनी जिंदगी जीने का कोई भी पल नफरत, घृणा, विभाजन जैसे तत्वों को छीनने मत दो. सिर्फ अपने लोगों से नहीं बल्कि दूसरे धर्म, कास्ट, जाति और आस्था के लोगों को भी गले लगाओ. बस प्यार बाटों, ईद मुबारक.''Celebrate Eid ! Spread joy ! Don’t let any element of division , hate or oppression take u away from making the most of every moment! Hug not just ur own , but ppl from all races , castes , religions , faiths ! Spread love as that’s all we have !! Eid Mubarak! ❤️
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) August 11, 2019