सोशल मीडिया की दुनिया में ट्रोलिंग, साइबर बुलिंग या कह लीजिए धमकियां देना काफी आम है. अगर कोई किसी के विचार से सहमत नहीं होता तो उसे ट्रोल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है. बॉलीवुड के कई ऐसे सेलेब्स हैं जो साइबर बुलिंग का शिकार हुए हैं. उन्हें रेप, एसिड अटैक जैसी धमकियां मिली हैं. लेकिन अब साइबर बुलिंग के खिलाफ पूरा बॉलीवुड एकजुट खड़ा हो गया है.
साइबर बुलिंग के खिलाफ बॉलीवुड
इस समय सोशल मीडिया पर #IndiaAgainstAbuse ट्रेंड कर हा है. सोनम कपूर से लेकर दीया मिर्जा तक, हर कोई अपनी आवाज बुलंद कर साइबर बुलिंग को रोकने की अपील कर रहा है. इसी कड़ी में एक ऑनलाइन पेटीशन शुरू की गई है जिसका लक्ष्य महिलाओं के खिलाफ सोशल मीडिया पर हो रही साइबर बुलिंग को रोकना है. उस पिटीशन का समर्थन करते हुए सोनम लिखती हैं- बस बहुत हो गया. अब समय आ गया है कि हम महिलाओं के खिलाफ सोशल मीडिया पर हो रही बुलिंग को रोकें. साइन कीजिए ये पिटीशन और #IndiaAgainstAbuse के साथ अपनी आवाज उठाएं.
Enough is Enough! It's time we put an end to targeted abuse & harassment women face online every day. Join me & stand for #IndiaAgainstAbuse @TwitterIndia @Policy @instagram @YouTubeIndia - Sign the Petition! https://t.co/QmfPhKUAJr via @UKChange
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) July 18, 2020
ट्रेंड कर गई मुहिम
दीया मिर्जा, कोंकणा सेन शर्मा, मीरा चोपड़ा, अहाना कुमरा जैसे कई सेलेब्स ने ना सिर्फ इस पिटीशन को साइन किया है बल्कि दूसरों से भी आगे बढ़कर ऐसा करने की अपील की है. सोशल मीडिया पर इस समय ये मुहिम ट्रेंड कर रही है. सेलेब्स के अलावा कई आम लोग भी खुद को इस मुहिम के साथ जोड़ रहे हैं.
Enough is Enough! It's time we put an end to targeted abuse & harassment women face online every day. Join me & stand for #IndiaAgainstAbuse @TwitterIndia @Policy @instagram @YouTubeIndia - Sign the Petition! https://t.co/MQgnhUcCXn via @ChangeOrg_India
— Aahana Kumra (@AahanaKumra) July 18, 2020
Enough is Enough! It's time we put an end to targeted abuse & harassment women face online every day. Join me & stand for #IndiaAgainstAbuse @TwitterIndia @Policy @instagram @YouTubeIndia - Sign the Petition! https://t.co/5CLY5LK9yA via @ChangeOrg_India
— Konkona Sensharma (@konkonas) July 18, 2020
Enough is Enough! It's time we put an end to targeted abuse & harassment women face online every day. Join me & stand for #IndiaAgainstAbuse @TwitterIndia @Policy @instagram @YouTubeIndia - Sign the Petition! https://t.co/7dv4ZSKbFH via @ChangeOrg_India
— Dia Mirza (@deespeak) July 18, 2020
अमिताभ ने किया फैन्स की दुआओं का शुक्रिया, हाथ जोड़कर जताया आभार
नए म्यूजिक वीडियो को लेकर एक्साइटेड सिद्धार्थ शुक्ला, बताया कब होगा रिलीज
मालूम हो कि इस मुहिम को शुरू करने की जरूरत इसलिए आ पड़ी है क्योंकि कुछ समय से साइबर बुलिंग काफी बढ़ गई है. हाल ही में दिल बेचारा की एक एक्ट्रेस स्वस्तिका मुखर्जी ने आरोप लगाया था कि उसको रेप और एसिड अटैक की धमकी मिली है, वहीं ऐसा ही कुछ आरोप रिया चक्रवर्ती ने भी लगाया था. इसी सब को देखते हुए अब पूरे बॉलीवुड ने इस मुद्दे पर साथ आने का फैसला लिया है.