scorecardresearch
 

करण के घर गूंजी किलकारी, आलिया बोलीं- मेरे भाई-बहन आ गए

करण जौहर के पिता बनने के बाद पूरा बॉलीवुड करण को सोशल मीडिया पर बधाई दे रहा है. आप भी देखिए बॉलीवुड सिलेब्स के कुछ ट्वीट्स...

Advertisement
X
करण जौहर
करण जौहर

Advertisement

फिल्ममेकर करण जौहर के पिता बनने की खबर के बाद से ही पूरा बॉलीवुड उन्हें बधाई देने में जुट गया है. करण के स्टूडेंट्स आलिया भट्ट और वरुण धवन ने इसकी शुरुआत की.

जुड़वां बच्चों के सिंगल डैड बने करण जौहर, नाम रखा यश और रूही

जहां एक तरफ आलिया ने करण को बधाई देते हुये लिखा कि अब मैं यह कह सकती हूं कि मेरा भी कोई छोटा भाई और बहन है.

वहीं दूसरी ओर वरुण ने लिखा की करण एक अच्छे इंसान हैं और वो एक अच्छे पिता भी साबित होंगे.

आलिया, वरुण के अलावा करण की करीबी दोस्त फराह खान ने भी ट्विटर पर करण को बधाई दी और उनकी नसीहत मानने के लिये शुक्रिया कहा.

Advertisement

बता दें कि करण के घर सरोगसी से जुड़वा बच्चे हुए हैं, जिनका नाम करण ने रूही और यश रखा है.

सोशल मीडिया पर सोनाली बेंद्रे, वीर दास, सोफी चौधरी सहित तमाम बॉलीवुड की हस्तियों ने करण के घर आई इस खुशी का स्वागत किया और उन्हें बधाई दी.

 

Advertisement
Advertisement