scorecardresearch
 

सदाबहार रेखा को जन्मदिन पर बॉलीवुड ने दी बधाई

अभिनेत्री रेखा आज शनिवार को 61 साल की हो गई हैं. बॉलीवुड के सितारों ने सदाबहार अभिनेत्री को बधाई दी है.

Advertisement
X
रेखा
रेखा

अभिनेत्री रेखा शनिवार को 61 साल की हो गई हैं. बॉलीवुड के सितारों ने सदाबहार अभिनेत्री को बधाई दी है. जहां कुछ ने उन्हें 'चिरयुवा' बताया वहीं कुछ ने उन्हें 'प्रेरणादायक' कहा. 'मुकद्दर का सिकन्दर', 'खूबसूरत', 'सिलसिला', 'उत्सव', 'खून भरी मांग' जैसी लोकप्रिय फिल्मों में अपने किरदार के लिए पहचानी जाने वाली अभिनेत्री रेखा को पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है. उन्हें आखिरी बार अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म 'शमिताभ' में देखा गया था.

Advertisement

बॉलीवुड सितारों के ट्वीट :

 

 

ऐश्वर्य आर. धनुष : वाह इतने सारे जन्मदिन. चिरयुवा, खूबसूरत रेखा को जन्मदिन मुबारक हो.

 

 

ऋषि कपूर : रेखा रानी बड़ी सयानी. जन्मदिन की बधाई हो. भगवान आपको बहुत-सी खुशियां दें. बहुत-सारा प्यार.

 

 

शबाना आजमी : प्रिय रेखा को जन्मदिन की शुभकामनाएं. आपकी चमक बरकरार रहे, बहुत सारा प्यार.

 

 

यामी गौतम : बॉलीवुड की खूबसूरत दिग्गज रेखा को जन्मदिन की शुभकामनाएं.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement