scorecardresearch
 

‘बच्चन परिवार’ के नई सदस्या का बॉलीवुड ने किया जबर्दस्त स्वागत

पूर्व विश्वसुंदरी और बॉलीवुड स्टार ऐश्वर्या राय बच्चन के प्यारी सी बेटी को जन्म देते ही हिंदी फिल्म जगत ने इस नन्हीं परी का जबर्दस्त स्वागत किया और ‘बच्चन परिवार’ को नये सदस्य के आगमन पर जमकर बधाई दी.

Advertisement
X
बॉलीवुड हिरोइन
बॉलीवुड हिरोइन

पूर्व विश्वसुंदरी और बॉलीवुड स्टार ऐश्वर्या राय बच्चन के प्यारी सी बेटी को जन्म देते ही हिंदी फिल्म जगत ने इस नन्हीं परी का जबर्दस्त स्वागत किया और ‘बच्चन परिवार’ को नये सदस्य के आगमन पर जमकर बधाई दी.
देखिए ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन पर विशेष कवरेज 

Advertisement

इस खुशखबरी की सबसे पहले सूचना देने वाले अभिषेक बच्चन को पिता बनने की बधाई देते हुए अभिनेत्री बिपाशा बसु ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, ‘वाह. अभिषेक के एक नन्हीं सी परी का पिता बनने पर बेहद रोमांचित महसूस कर रही हूं. ऐश्वर्या, अभिषेक और आपके पूरे परिवार को बधाई. नन्हीं परी तुम्हारा स्वागत है.’
फोटो गैलरी: अभिनेत्री ऐश्‍वर्या राय की मोहक अदा... 

गीतकार जावेद अख्तर ने दादा बन गये बालीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को बधाई देते हुए लिखा, ‘अमिताभ जी बहुत बहुत बधाई. इसने उन दिनों की याद ताजा कर दी, जब श्वेता (अमिताभ की बेटी) का जन्म हुआ था. समय कितनी तेजी से बीत जाता है.’

चर्चित अभिनेता अनुपम खेर ने लिखा, ‘अभिषेक और ऐश्वर्या दोनों को बहुत बहुत बधाई. मैं बेहद बेहद खुश हूं. ईश्वर से कामना है कि परिवार में नये सदस्य के आने से और खुशियां एवं शांति आये. आप लोगों को ढेर सारा प्यार.’
फोटो गैलरी: ऐश्वर्या की गोदभराई पर बॉलीवुड का 'जलसा'

Advertisement

अभिनेत्री सेलिना जेटली ने लिखा, ‘जया जी, ऐश्वर्या और पिता बने अभिषेक और अमिताभ जी को ढेरों बधाईयां.’

फिल्मकार करण जौहर ने अभिषेक बच्चन को बधाई देते हुए लिखा, ‘अभिषेक, बेटी का बाप बनने पर बधाई हो. ढेर सारा प्यार और खुशियां. मुझे पूरा विश्वास है कि वह अब तक की सबसे सुंदर लड़की होगी.’

अभिनेता अर्जुन रामपाल ने कहा, ‘डैडी ‘कूल’ बनने वाले अभिषेक, दुनिया की सबसे खूबसूरत मम्मी ऐश्वर्या और मनमोहक जया जी आप सबको ढेरों बधाइयां.’

अभिनेता अनिल कपूर की बेटी अभिनेत्री सोनम कपूर ने कहा, ‘अमित जी और अभिषेक बधाई हो. मैं आप लोगों को लेकर बहुत रोमांचित हूं. आप लोगों को ढेर सारा प्यार.’

अभिनेत्री रवीना टंडन ने कहा, ‘मेरे प्यारे अमित जी आपको ढेरों बधाई. ऐश्वर्या और अभिषेक तुम दोनों को ढेरा सारा प्यार. नन्हीं सी परी तुम्हें ईश्वर सलामत रखे.’

Advertisement
Advertisement