रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अब कपल के रूप में मशूहर हो गए हैं. दोनों को अकसर साथ देखा गया है. हाल ही में आलिया रणबीर के पिता ऋषि कपूर से देखने अमेरिका भी पहुंची थीं. अब वोग मैगजीन ने भी दोनों को साथ ला दिया है.
इस मैगजीन ने दोनों को विशेष सम्मान से नवाजा है. वोग के 'वुमन्स ऑफ द इयर अवार्ड 2018' के तहत रणबीर को मैन ऑफ द ईयर और आलिया को वोग ईयर यूथ आइकन ऑफ द ईयर चुना गया है.
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
इस खास कार्यक्रम में फिल्मी जगत के ज्यादातर सितारे मौजूद थे. करीना कपूर, आलिया भट्ट, राधिका आप्टे, करिश्मा कपूर ने अपने आकर्षक और ग्लैमरस अंदाज से वोग के रेड कारपेट पर जलवा बिखेरा. इस इवेंट में करीना कपूर को मोस्ट स्टाइलिश एक्ट्रेस का अवार्ड मिला और इस अवार्ड को बहन करिश्मा कपूर ने दिया.
हाल ही में रणबीर की कथित गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट अमेरिका में अपना इलाज करा रहे ऋषि कपूर से मिलने पहुंचीं. चारों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर आई हैं. बताते चलें कि मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए ऋषि कुछ वक्त तक न्यूयॉर्क में ही रहेंगे. रिपोर्ट्स में कहा गया कि कपूर फैमिली ने एक अपार्टमेंट किराए पर ले रखा है.
जल्द आलिया और रणबीर कपूर फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे. दोनों रिलेशनशिप में माने जाते हैं, लेकिन अब तक दोनों ने इस रिश्ते को ऑफिशियली कंफर्म नहीं किया है.