क्या आपके ई-मेल अकाउंट में भी कुछ ऐसी जानकारी आई है कि डायरेक्टर अनुराग कश्यप अपनी अगली फिल्म के लिए नए चेहरे चुन रहे हैं. और आप इसके लिए अप्लाई करने की तैयारी में भी हैं!
तो जरा ठहरिए. खुद अनुराग कश्यप ने इस बारे में चेतावनी दी है कि यह जानकारी फेक हो सकती है और आप इससे बचकर रहें.
अपने लेटेस्ट ट्वीट में अनुराग ने लिखा है कि जिस ई-मेल आईडी से लोगों के पोर्टफोलियो मंगवाए जा रहे हैं, वह फर्जी है. हम मेल अनुराग कश्यप फिल्म प्रोडक्शन लिमिटेड की ओर से भेजा जा रहा है. अनुराग कश्यप ने ट्वीट किया है कि उनकी कंपनी फिलहाल ऐसा कुछ नहीं कर रही है.
Please do not respond to this mail.AKFPL the company is not doing any production and is not doing any such programme pic.twitter.com/rDhodsrPOb
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) November 15, 2016
साथ ही उन्होंने अपने कास्टिंग डायरेक्टर का नाम भी स्पष्ट कर दिया है.
My only casting director is @CastingChhabra . So don't fall for any impostor
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) November 15, 2016
तो आप भी अब फ्रॉड्स से संभलकर ही रहें...