बोल कि लब आजाद हैं तेरे. बीते कुछ दिनों से बॉलीवुड की अभिनेत्रियों ने बेबाकी से अपनी बात रखनी शुरू कर दी है. दीपिका पादुकोण के बोल्ड ट्वीट के बाद अब प्रियंका चोपड़ा ने ट्विटर पर खुलकर अपनी जिंदगी का एक राज खोला है. ट्विटर पर दिए एक इंटरव्यू में प्रियंका ने कहा कि एक फिल्म निर्माता ने गाने में मुझसे अंडरवियर दिखाने के लिए कहा था लेकिन मैंने उस फिल्म में काम करने से मना कर दिया.
एक प्रतिष्ठित फिल्म मैगजीन को दिए ट्विटर इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने यह बात बताई. प्रियंका से जब सवाल पूछा गया कि 'किसी प्रोड्यूसर और निर्देशक ने आपसे कोई ऐसी बात कही हो, जो आपको अजीब लगी हो और अपने बारे में कही गई सबसे अच्छी बात भी बताइए.' प्रियंका ने इस सवाल के जवाब में लिखा,'मुझसे एक फिल्म के गाने में अंडरवियर दिखाने के लिए कहा गया था, ताकि ज्यादा दर्शकों को फिल्म की तरफ आकर्षित किया जा सके. हालांकि मैंने इसके लिए मना करते हुए फिल्म ही छोड़ दी.'
प्रियंका से मैगजीन के एडिटर ने यह पूछा सवाल
@priyankachopra you
can't cop out of this one, the meanest thing a producer or director has told you? The nicest thing someone ever
said
— J (@jiteshpillaai) September 19,
2014
प्रियंका ने ट्वीट कर दिया बेबाकी से जवाब
Meanest was that my underwear should show in a song so people
would watch the film. I left the movie. @jiteshpillaai
— PRIYANKA
(@priyankachopra) September 19,
2014
इन दिनों कई फिल्मी सितारें ट्विटर पर ही इंटरव्यू दे रहे हैं. प्रियंका के इस बेबाक ट्विट के बाद फैन्स ने प्रियंका का फेवर करते हुए ट्वीट करना शुरू कर दिया. हालांकि सवाल पूछने वाले पत्रकार ने भी इस सवाल के लिए बाद में ट्वीट पर माफी मांगी.