बॉलीवुड के नायक अमिताभ बच्चन का मानना है कि बॉलीवुड में भाईचारा कायम है और वहां किसी के साथ ‘भेदभाव’ नहीं होता.
अमिताभ की आने वाली फिल्म ‘आरक्षण’ देश में चल रही आरक्षण नीति पर आधारित है.
आरक्षण के प्रमोशन के लिए दिल्ली आए अमिताभ ने कहा, ‘मैं सौभाग्यशाली हूं कि मैं इस उद्योग का एक भाग हूं, जो किसी प्रकार के आरक्षण में विश्वास नहीं रखता. वास्तव में यह लोगों को एक-दूसरे के करीब लाता है.’
फिल्म में प्राचार्य की भूमिका निभा रहे अमिताभ ने कहा कि यहां तक कि फिल्म देखने जाने वाले लोग भी ‘समानता’ की भावना प्रदर्शित करते हैं.
उन्होंने कहा, ‘हजारों लोग फिल्म देखने जाते हैं. फिल्म का मजा लेते समय कोई यह नहीं सोचता कि उनके पास बैठा आदमी किस जाति या धर्म का है.’