scorecardresearch
 

FilmWrap: ईशा की शादी में जुटे ये मेहमान, जानें फिल्म 'केदारनाथ' की कमाई

मुकेश और नीता अंबानी की बेटी की शादी का जश्न उदयपुर में मनाया जा रहा है. इसमें दुनियाभर के मेहमानों ने शिरकत की. दूसरी अोर फिल्म केदारनाथ ने अच्छी कमाई की है.

Advertisement
X
ईश और नीता अंबानी अमेरिका की पूर्व फर्स्ट लेडी हिलेरी क्ल‍िंटन के साथ
ईश और नीता अंबानी अमेरिका की पूर्व फर्स्ट लेडी हिलेरी क्ल‍िंटन के साथ

Advertisement

बॉलीवुड और टीवी की बड़ी खबरें पढ़ें एक साथ.

ईशा-आनंद का संगीत: सबसे बड़े जश्न में परफॉर्म करने पहुंचीं बेयॉन्स!

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी 12 द‍िसंबर को आनंद पीरामल के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. यह शादी 12 दिसंबर को मुंबई में आयोजित होगी. इससे पहले प्री-वेडिंग इवेंट का जश्न उदयपुर में मनाया जा रहा है. जश्न को खास बनाने के लिए देश-विदेश से मेहमान पहुंच रहे हैं. इस शादी में शरीक होने इंटरनेशनल मेहमानों में अमेरिकन सिंगर बेयॉन्स का भी नाम शामिल है. र‍िपोर्ट के मुताब‍िक बेयॉन्स ईशा के संगीत में लाइव परफॉर्मेंस देने जा रही हैं.

हीरा कारोबारी की मौत पर 'गोपी बहू' बोलीं- 2, 3 दिन में दूंगी बयान

 

एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्य को पुलिस ने हीरा कारोबारी की मौत के मामले में पूछताछ के लिए तलब किया था. हीरा कारोबारी राजेश्वर उडानी 28 नवंबर से ही गायब थे और पिछले शुक्रवार को उनका शव पनवेल में मिला. पंत नगर पुलिस स्टेशन में उनसे घंटों पूछताछ हुई. देवोलीना का नाम पूछताछ में अहम बन गया क्योंकि हीरा कारोबारी के फोन पर उनका नंबर और कॉल डिटेल्स मिले थे.

Advertisement

BB12: कंटेस्टेंट्स से मिलने पहुंचे घरवाले, फूट-फूटकर रोए दीपक-सुरभि

ब‍िग बॉस के घर से शन‍िवार को मेघा और जसलीन का सफर खत्म हो गया. इसके साथ ही रव‍िवार का द‍िन नए टास्क के साथ आने वाला है. लेकिन टास्क बहुत इमोशनल होगा क्योंकि इसमें घर के सबसे स्ट्रांग कंटेस्टेंट सुरभ‍ि और दीपक भी फूट-फूटकर रोते नजर आए.

केदारनाथ का Boxoffice पर कमाल, 2 द‍िन में कमाए इतने करोड़

सारा अली खान की डेब्यू बॉलीवुड फिल्म केदारनाथ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. महज 35 करोड़ रुपये के बजट से बनी यह फिल्म 2 दिन के भीतर 17 करोड़ रुपये कमा चुकी है. फिल्म के बिजनेस में आगे और उछाल आने की संभावना है. पहले दिन फिल्म ने 7 करोड़ रुपये की कमाई के साथ खाता खोला था और दूसरे दिन इसने 9 करोड़ 75 लाख रुपये कमाए.

BO: 2.0 ने पार किया 150 करोड़ का आंकड़ा, इतना हुआ बिजनेस

सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 2.0 बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. फिल्म के हिंदी वर्जन ने 9 दिन के भीतर 154 करोड़ 75 लाख रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म का पहला हफ्ता खत्म होने के बाद दूसरे हफ्ते के पहले शुक्रवार को इसने 5 करोड़ 85 लाख रुपये का बिजनेस किया. लेकिन शनिवार को बिजनेस ने फिर से रफ्तार पकड़ ली और इसने 9 करोड़ 15 लाख रुपये का बिजनेस किया.

Advertisement

ईशा-आनंद की शादी: शाही वेड‍िंग का पूरा शेड्यूल, 4 द‍िन मनेगा जश्न

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा 12 दिसंबर को अजय पीरामल के बेटे आनंद संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. ये जोड़ा राजस्थान के उदयपुर में प्री-वेडिंग इवेंट्स सेलिब्रेट कर रहा है. 8 दिसंबर को ईशा अंबानी की संगीत सेरिमनी हुई जिसमें शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान समेत बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे शरीक हुए.

Advertisement
Advertisement