scorecardresearch
 

Film Wrap: साजिद पर एक और महिला ने लगाए आरोप, कसौटी में कोमोलिका की एंट्री

दिनभर की बॉलीवुड और टीवी की बड़ी खबरें पढ़ें एक साथ.

Advertisement
X
साजिद खान
साजिद खान

Advertisement

दिनभर की बॉलीवुड और टीवी की बड़ी खबरें पढ़ें एक साथ.

MeToo: साजिद खान पर चौथा आरोप, कहा- 'कपड़े उतारो मैं तुम्हारा निर्देशक हूं'

MeToo कैंपेन के तहत कई महिलाओं ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेदाग चेहरों पर से नकाब हटा कर उन्हें कठघरे में खड़ा कर दिया है. इसी क्रम में फिल्म निर्माता-निर्देशक साजिद खान पर एक्ट्रेस सलोनी चोपड़ा ने संगीन आरोप लगाए. इसके बाद फिल्म उंगली की एक्ट्रेस ने साजिद पर बदतमीजी करने और उनके सीने को छूने के गंभीर आरोप लगाए. इसके बाद एक पत्रकार ने और अब एक अन्य एक्ट्रेस ने साजिद खान पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं.

BB 12: क्या आज ये कंटेस्टेंट कमजोर परफॉर्मेंस के कारण होगा बाहर?

बिग बॉस 12 में शनिवार को इस बात पर सस्पेंस बना रहा है कि इस हफ्ते वीक एंड का वार में नेहा पेंडसे बाहर होंगी या करणवीर बोहरा.

Advertisement

कसौटी... में यूं होगी कोमोलिका की एंट्री, हिना खान का लुक वायरल

कसौटी जिंदगी की 2 में सीरियल के पहले पार्ट के रोचक किरदार कोमोलिका की एंट्री होने जा रही है. कोमोलिका का रोल हिना खान प्ले कर रही हैं. उनके लुक की पहली झलक आ चुकी है. एकता कपूर ने भी कोमोलिका के लुक को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

राइटर पर लगे आरोपों के बाद सैक्रेड गेम्स का क्या होगा? सैफ ने दी हिंट

नेटफ्ल‍िक्स की भारतीय वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स के पहले पार्ट को काफी पसंद किया गया. इसके बाद से ही दर्शकों को दूसरे पार्ट का इंतजार है, लेकिन इस सीरीज के राइटर वरुण ग्रोवर पर लगे आरोपों के बाद इसके भविष्य पर सवाल खड़े हो गए. किसी को नहीं पता कि इसका दूसरा सीजन कब तक रिलीज किया जाएगा.

कृष्णा राज कपूर की प्रार्थना सभा में पहुंचीं नीता अंबानी, PHOTOS

बॉलीवुड के शोमैन राजकपूर की पत्नी कृष्णा राजकपूर की तेरहवीं में मुकेश अंबानी की वाइफ नीता अंबानी कपूर परिवार से मिलने पहुंचीं. इस मौके पर बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स नजर आए. कृष्णा राज कपूर का न‍िधन 1 अक्टूबर को हुआ था.

Advertisement
Advertisement