संजय दत्त की बायोपिक संजू के एक सीन पर विवाद खड़ा हो गया है. वहीं दूसरी ओर अनुष्का शेट्टी के लिए दूल्हे की तलाश की जा रही है. जानिए फिल्म और टीवी की ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरें एक साथ.
इस्लाम कुबूल कर चुकीं दीपिका ने रखा है रोजा, ऐसे मनाएंगी ईद
टीवी की फेवरेट बहू दीपिका कक्कड़ यानि सिमर की कुछ महीनों पहले एक्टर शोएब इब्राहिम से शादी हुई थी. दीपिका इन दिनों टीवी इंडस्ट्री से दूर अपनी फैमिली के साथ वक्त बिता रही हैं. दीपिका के फैन पेज से इंस्टाग्राम पर परिवार संग इफ्तार के दौरान की तस्वीरें शेयर हुई हैं.
रणबीर की Sanju में बाथरूम सीन पर उठा विवाद, सेंसर को लिखा खत
संजय दत्त की बायोपिक फिल्म 'संजू' के ट्रेलर के बाद ना संजय दत्त की जिंदगी के कई अनदेखे पहलु दर्शकों को चौंका रहे हैं. अब इस फिल्म के चर्चित ट्रेलर को लेकर एक नया विवाद खबरों में छाया हुआ है.
अनुष्का को दूल्हे की तलाश, माता-पिता ने मंदिर में किया 'अनुष्ठान'
बाहुबली फेम एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी के लिए जोर-शोर से दूल्हे की तलाश की जा रही है. प्रभास से उनके अफेयर की खबरें कई बार आईं, लेकिन हर बार दोनों ने इनसे किनारा कर लिया. अब बताया जा रहा है कि अनुष्का के लिए अच्छे वर की तलाश है. इसके लिए उनके माता-पिता मंदिर में पूजा-पाठ और अनुष्ठान कर रहे हैं.
पति विराट कोहली के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं अनुष्का, PHOTOS
अनुष्का शर्मा यूएस से 'जीरो' का शेड्यूल पूरा कर भारत लौट आई हैं. हाल ही अनुष्का शर्मा पति विराट कोहली के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. अनुष्का-विराट दोनों ही कैजुअल लुक में दिखे. अनुष्का ने ग्रे ट्राउजर और डेनिम जैकेट पहनी थी.
रिलीज से पहले ही हिट हो गई सलमान की रेस 3, जानें कैसे?
सलमान खान की रेस 3 इस साल की बड़ी रिलीज मानी जा रही है. ये फिल्म इसी महीने ईद पर रिलीज होगी. निर्माताओं को फिल्म से बड़े कलेक्शन की उम्मीद है, लेकिन इस फिल्म ने अपनी लागत पहले ही निकाल ली है.