उनकी बचपन से ही अभिनेता बनने की ख्वाहिश थी. तभी तो वे छोटी उम्र में भी बेखौफ होकर खुद को व्यक्त कर देते या दादी के कहने पर जन्मदिन की पार्टी में जमकर नाच दिखा देते.
उन्हें टेलीविजन देखने का शौक था और इसने उनके फिल्म इंडस्ट्री में आने के ख्वाब को और पुख्ता किया. मुबंई के रहने वाले इस नए अभिनेता ने बैंड बाजा बारात में दिल्ली के बिट्टू शर्मा के किरदार में घुसकर ऐसा रंग जमाया कि कोई भरोसा ही नहीं कर सका कि यह बंदा दिल्ली का नहीं है.
उनके इसी अंदाज के चलते ही तो शाहरुख खान ने कुछ दिन पहले कहा, ''फिल्म इंडस्ट्री के युवाओं में मैं रणबीर को आत्मविश्वास से काफी लबरेज पाता हूं.''
बेशक आत्मविश्वास और ऊर्जा से सराबोर होने का ही नतीजा है जो वे फिलहाल जल्दबाजी नहीं करना चाहते और एक समय में एक ही फिल्म पर खुद को केंद्रित कर रहे हैं.
चाहत हैः वांटेड, दबंग और सिंघम की सफलता को देखते हुए वे एक एक्शन फिल्म में काम करना चाहते हैं.
''फिलहाल मेरा पूरा ध्यान लेडीज वर्सेस रिकी बहल पर है, इसलिए मैंने अभी कोई नई फिल्म साइन नहीं की है.'' -रणवीर सिंह
''कमाल का बंदा है. उनकी एक्टिंग में सभी इंद्रियों के इस्तेमाल का अनुभव हो जाता है.''- मनुऋषि चड्ढा, अभिनेता