बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुन धूम मचा रही है. फिल्म को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. वहीं लवयात्री लोगों के बीच कोई खास प्रभाव छोड़ने में नाकाम रही है.
बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक अंधाधुन की कमाई मंगलवार को लगभग 3 करोड़ रुपए रही. इससे फिल्म का कुल अनुमानित कलेक्शन 20.85 करोड़ हो गया है. फिल्म की कमाई अच्छी मानी जा रही है. क्रिटिक से भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.
लवयात्री की बात करें तो इसकी कमाई में गिरावट दर्ज की गई है. फिल्म ने सोमवार को 1 करोड़ की कमाई की थी. मंगलवार को इसकी कमाई लगभग 90 लाख तक की हुई. फिल्म का अब तक का कुल अनुमानित कलेक्शन 8.65 करोड़ का हो चुका है. फिल्म में आयुष शर्मा और वरीना हुसैन मुख्य भूमिका में हैं.
फिल्म अंधाधुन की बात करें तो ये एक पियानो प्लेयर (आयुष्मान खुराना) की कहानी है, जो अंधा है. वो अपनी गर्लफ्रेंड राधिका आप्टे के रेस्टोरेंट में पियानो बजाकर गुजारा करता है. वहीं, दूसरी तरफ तब्बू हैं जिनको अमीर बनने के लिए एक सितारे (अनिल धवन) से शादी करनी पड़ती है. बाद में वो एक अमीर पत्नी भी कहलाई जाती हैं. इसी बीच एक दिन अचानक से अनिल धवन की मौत हो जाती है. अनिल की मौत एक मर्डर मिस्ट्री बन जाती है. आक्षेप आयुष्मान खुराना पर भी लगता है. यहीं से कहानी एक अलग मोड़ लेने लगती है.