scorecardresearch
 

डिटेक्टिव 'ब्योमकेश बक्शी' पर बेस्‍ड फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज

हॉलीवुड एक्‍टर जेम्स बॉन्‍ड के डिटेक्टिव किरदार का हर कोई फैन है.

Advertisement
X
Actor Sushant Singh Rajput
Actor Sushant Singh Rajput

हॉलीवुड एक्‍टर जेम्स बॉन्‍ड के डिटेक्टिव किरदार का हर कोई फैन है. शातिर जासूसी पर फिल्‍माए गए उनके रोल के विदेश ही नहीं देश में भी कई फैन्‍स हैं. खैर यह तो हॉलीवुड की बात है, लेकिन बॉलीवुड में भी एंटरटेनमेंट इंडस्‍ट्री के फेमस जासूस ब्योमकेश बक्शी पर फिल्‍म बन रही है. इस फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है.खुद में और अपने टैलेंट में यकीन रखने में कामयाबी तय: सुशांत सिंह राजपूत

Advertisement

'ब्योमकेश बक्शी' नाम की इस फिल्‍म में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल प्‍ले कर रहे हैं. इस फिल्‍म को डायरेक्‍टर दिबाकर बनर्जी ने डायरेक्‍ट किया है.सुशांत सिंह राजपूत ने चुपचाप रचाई अंकिता लोखंडे से शादी?

90 के दशक में टेलीविजन पर डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी पर टीवी सीरियल भी बना था. इसने इंडियन टीवी इंडस्‍ट्री में खूब नाम कमाया. इसके अलावा इस जासूस किरदार पर पहले बंगाली फिल्‍म भी बन चुकी है. अब देखना यह है कि‍ छोटे पर्दे पर हि‍ट हुए इस किरदार को लोग बड़े पर्दे पर कितना पसंद करते हैं.

Advertisement
Advertisement