scorecardresearch
 

फिल्मों के सेट पर डायरेक्टरों-प्रोड्यूसरों की बढ़ती 'दबंगई'

आप जो मोबाइल फोन का ढेर देख रहे हैं, दरअसल ये फिल्म डायरेक्टर-प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा की अपने फिल्म के सेट पर दबंगई का नजारा है. बॉलीवुड के डायेक्टर-प्रोड्यूसर सेट पर सीक्रेसी के मामले में किसी तरह का समझौता नहीं करना चाहते और इसी के चलते शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार भी सेट पर अपना मोबाइल फोन अपने साथ नहीं रख पा रहे हैं.

Advertisement
X
फोटो साभार: फैन फिल्म का ट्विटर पेज
फोटो साभार: फैन फिल्म का ट्विटर पेज

आप जो मोबाइल फोन का ढेर देख रहे हैं, दरअसल ये फिल्म डायरेक्टर-प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा की अपने फिल्म के सेट पर दबंगई का नजारा है. बॉलीवुड के डायेक्टर-प्रोड्यूसर सेट पर सीक्रेसी के मामले में किसी तरह का समझौता नहीं करना चाहते और इसी के चलते शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार भी सेट पर अपना मोबाइल फोन अपने साथ नहीं रख पा रहे हैं.

Advertisement

सेट पर सख्त हिदायत
डायरेक्टर मनीष शर्मा की फिल्म फैन में शाहरुख लीड रोल में हैं और तस्वीर में आप शाहरुख खान का मोबाइल भी देख सकते हैं, जिस पर SRK की पर्ची लगी हुई है. मजेदार बात यह है कि ये फोटो फैन फिल्म के ट्विटर पेज पर पिछले साल शेयर की गई थी. जहां फोन का ढेर लगा हुआ है, उसके पीछे साफ लिखा हुआ है कि सेट पर मोबाइल फोन और आईपैड का इस्तेमाल करना मना है. सेट पर स्टार कास्ट और क्रू मेंबर्स को फोन इस्तेमाल करने की बिल्कुल इजाजत नहीं है.

ऐश्वर्या की फिल्म के सेट पर भी बंद हुआ मोबाइल का इस्तेमाल
संजय गुप्ता ने भी अपनी फिल्म जज्बा के सेट पर मोबाइल बैन किया हुआ है. इस फिल्म से ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं. हालांकि गुप्ता ने पहले मोबाइल बैन नहीं किया था, लेकिन जनवरी में फिल्म की शूटिंग शुरू होने के बाद जब कुछ सीन लीक हुए तो उन्होंने मोबाइल पर पाबंदी लगा दी. यहां तक कि उन्होंने तो इस घटना के बाद अपनी सिक्योरिटी एजेंसी को भी हटा दिया.

Advertisement

परिजनों के सेट पर आने की भी मनाही
आशुतोष गोवारिकर ने तो रितिक रोशन स्टारर अपनी ऐतिहासिक फिल्म 'मोहनजो दाड़ो' के सेट पर कास्ट और क्रू मेंबर्स के परिजनों और दोस्तों के आने पर भी पाबंदी लगा रखी है. हालांकि उन्होंने रितिक पर यह नियम लागू नहीं किया, लेकिन रितिक ने खुद को इस नियम के दायरे में शामिल कर लिया. मतलब साफ है डायरेक्टर-प्रोड्यूसरों की सख्ती के सामने शाहरुख और रितिक जैसे सितारों का स्टारडम भी कमजोर साबित हो रहा है.

संजय लीला भंसाली की सख्ती
संजय लीला भंसाली भी सेट पर गोपनीयता के मामले में कोई समझौता नहीं करते. उन्होंने अपनी फिल्म बाजीराव मस्तानी के सेट पर फोन इस्तेमाल न करने के साथ-साथ लीड एक्टर रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा के परिजनों के आने पर भी रोक लगाई हुई है. रामलीला की शूटिंग के दौरान कुछ तस्वीरें लीक होने के बाद उस फिल्म के सेट पर भी भंसाली ने रणवीर और दीपिका पादुकोण समेत सभी सितारों और क्रू मेंबर्स को मोबाइल फोन इस्तेमाल करने नहीं दिया था.

Advertisement
Advertisement