बॉलीवुड और टीवी की दिनभर की खबरें पढ़िए एक साथ.
BB12: पति से सरप्राइज गिफ्ट पाकर भावुक हुईं दीपिका, लगीं रोने
बिग बॉस को शुरू हुए एक हफ्ते से ज्यादा हो चुका है. परिवार से अलग रहकर कंटेस्टेंट खुद को नए लोगों के बीच सेटल करने में बिजी हैं. लेकिन कंटेस्टेंट कई बार घर के बारे में सोचकर इमोशनल हो जाते हैं. बिग बॉस ने हाल ही में कुछ कंटेस्टेंट्स को उनके परिवार द्वारा भेजे गए गिफ्ट्स दिए. इस दौरान दीपिका कक्कड़ इब्राहिम काफी इमोशनल हो गईं.
Baazaar ट्रेलर: 'पैसा उसका जो कमाना जानता है'- बाजार में दिखेगा गंदा धंधा
वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स की सफलता के बाद सैफ अली खान, बड़े पर्दे पर शेयर मार्केट का बादशाह बनकर एंट्री करने को तैयार हैं. दरअसल, लंबे वक्त से अटकी सैफ की फिल्म "बाजार" का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हो चुका है.
तीसरी बार मां बनीं सलमान खान की हीरोइन रंभा, दिया बेटे को जन्म
सलमान खान के साथ फिल्म जुड़वा में दिखीं बॉलीवुड एक्टेस रंभा ने बेटे को जन्म दिया है. वे तीसरी बार मां बनी हैं. ये गुड न्यूज उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की है.
Metoo पर तनुश्री- एक्टर करना चाहता था इंटीमेट सीन, गुस्से में तोड़ दी थी कार
फिल्म इंडस्ट्री में सेक्सुअल हरासमेंट और कास्टिंग काउच के खिलाफ चलने वाले मीटू कैंपेन में एक और एक्ट्रेस ने अपनी आपबीती सुनाई हैं. ये हैं 'आशिक बनाया आपने' फेम एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता. उन्होंने अपने साथ 2008 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' की शूटिंग के दौरान हुई छेड़छाड़ की घटना का जिक्र किया.
Tumbbad Trailer: सस्पेंस और डर से भरी लालच की कहानी
सोहम शाह और आनंद एल. राय की मोस्ट अवेटेड फिल्म तुम्बाड का ट्रेलर रिलीज किया गया है. ये माइथोलॉजिकल कहानी सस्पेंस से भरी मालूम हो रही है. सोहम शाह खुद फिल्म में एक अहम भूमिका में हैं.