बड़े बजट में बनी आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को दर्शकों ने सिरे से खारिज कर दिया है. फिल्म फ्लॉप हो चुकी है. फिल्म की दूसरे हफ्ते की कमाई बेहद कमजोर है. लोगों को अमिताभ बच्चन और आमिर खान की जोड़ी से काफी उम्मीदें थी, मगर फिल्म कोई खास कारनामा करने में पूरी तरह से विफल रही है.
ट्रेड एनेलिस्ट, तरण आदर्श ने ट्वीट के जरिए फिल्म की दूसरे हफ्ते की कमाई के आकड़े जारी किए हैं. फिल्म ने अपने सेकंड वीक में भारी गिरावट दर्ज की है. पहले हफ्ते जहां फिल्म की कमाई 134.95 करोड़ रही थी वहीं फिल्म ने दूसरे हफ्ते केवल 8.79 करोड़ की ही कमाई की. फिल्म की कुल कमाई 143.74 करोड़ हो गई है.
#ThugsOfHindostan biz at a glance...
Week 1: ₹ 134.95 cr [8 days; released on Thu]
AdvertisementWeek 2: ₹ 8.79 cr
Total: ₹ 143.74 cr
Decline in Week 2 [vis-à-vis Week 1]: 93.49%
Hindi version. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 23, 2018
पहले हफ्ते के मुकाबले फिल्म की दूसरे हफ्ते की कमाई में 93.49 पर्सेंट की गिरावट दर्ज की गई है. माना जा रहा है कि निगेटिव पब्लिसिटी की वजह से फिल्म का ये हाल हुआ है. दिवाली पर रिलीज फिल्म ने पहले दिन ही 50 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया था. इसके बाद फिल्म तीन दिनों में 100 करोड़ की कमाई कर ली थी.
#Baazaar continues to add to its total, despite new releases affecting its biz...
Week 1: ₹ 18.05 cr / 1125 screens
Week 2: ₹ 6.68 cr / 902 screens
Week 3: ₹ 1.48 cr / 113 screens
Week 4: ₹ 1.23 cr / 206 screens
Total: ₹ 27.44 cr
Running at 133 screens in Week 5
India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 23, 2018
फिल्म में पहली बार महानायक अमिताभ बच्चन और बॉलीवुड में मिस्टर फर्फेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान की जोड़ी साथ में नजर आई. कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख ने भी फिल्म में काम किया.
तरण आदर्श ने सैफ अली खान की फिल्म बाजार का भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शेयर किया है. पहले हफ्ते फिल्म ने 18.05 करोड़ की कमाई की. दूसरे हफ्ते फिल्म का कलेक्शन 6.68 करोड़ रहा. तीसरे हफ्ते फिल्म ने 1.48 करोड़ और चौथे हफ्ते 1.23 करोड़ कमाए. फिल्म का कुल कलेक्शन 27.44 करोड़ हो चुका है.