हाल ही में तुम्हारी सुलु एक्ट्रेस ने करण जौहर के रेडियो शो 'करण कॉलिंग' में अपने बेडरूम सीक्रेट खोले. वहीं दूसरी ओर क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो एक बॉलीवुड एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं. जानिए दिनभर की ऐसी ही बड़ी खबरें.
करण जौहर ने विद्या बालन से पूछे बेडरूम सीक्रेट्स, मिला ऐसा जवाब
विद्या बालन अपनी बेहतरीन अदाकारी, बोल्ड अंदाज और बेबाक बयानों के चलते पहचानी जाती हैं. हाल ही में तुम्हारी सुलु एक्ट्रेस ने करण जौहर के रेडियो शो 'करण कॉलिंग' में अपने बेडरूम सीक्रेट खोले.
करण जौहर का शो इश्क के कई रंग थीम पर बेस्ड था. इस दौरान करण ने विद्या बेडरूम सीक्रेट को लेकर रेपिड फायर राउंड शुरू किया. इस दौरान उन्होंने पहला सवाल किया कि बेडरूम में लाइट्स खुली रखना पसंद करती हैं या बंद? विद्या इस सवाल पर खिलखिला कर हंस पड़ी. हालांकि उन्होंने बाद में जवाब दिया कि उन्हें डिम लाइट (हल्की रोशनी) पसंद है.
इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं ब्रावो! IPL में आईं नजर
आईपीएल में चेन्नई के लिए खेलने वाले ड्वेन ब्रावो इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में छाए हुए हैं.स्पॉटबाय की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रावो टीवी सीरीज इंसाइड एज की एक्ट्रेस नताशा सूरी को डेट कर रहे हैं.
पिछले दिनों दोनों स्टार्स को कॉफी शॉप में देखा गया था. नताशा कई बार आईपीएल मैच देखने जा चुकी हैं. उन्हें स्टेडियम के वीआईपी बॉक्स में बैठे देखा गया था. नताशा 2006 में मिस इंडिया का खिताब जीत चुकी हैं.
पांच दिन में अक्टूबर ने कमाए इतने करोड़, पहुंची लागत के करीब
वरुण धवन स्टारर फिल्म अक्टूबर बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म को एक टचिंग लव स्टोरी के रूप में देखा जा रहा है. ये अपनी रिलीज के पांचवें दिन ही लागत के करीब पहुंच गई है.
फिल्म क्रिटिक और जानकार तरण आदर्श के अनुसार, फिल्म ने मंगलवार तक 25.56 करोड़ रुपए का कारोबार किया है. जबकि फिल्म का बजट लगभग 30 करोड़ बताया जा रहा है. अक्टूबर ने मंगलवार को 2.61 करोड़ रुपए की कमाई की है. अक्टूबर ने शुक्रवार को 5.04 करोड़, शनिवार को 7.47 करोड़, रविवार को 7.74 करोड़ और सोमवार को 2.70 करोड़ की कमाई की है.
अभी भी माता-पिता के साथ रहते हो- जवाब पर ट्रोल हुए अभिषेक बच्चन
सोशल मीडिया पर बॉलीवुड स्टार्स का ट्रोल होना आजकल आम है. हाल ही में अभिषेक बच्चन को इसका शिकार होना पड़ा. एक शख्स ने ट्विटर पर अभिषेक पर उनके माता-पिता के साथ रहने को लेकर कमेंट किया. अक्सर वाद-विवाद से दूर रहने वाले अभिषेक ने इस पर उस शख्स को करारा जवाब भी दिया है.
ट्विटर पर ''स्टिल यंगेस्ट'' नाम के एक यूजर ने अभिषेक को लिखा कि इस बात का आप बुरा मत मानियेगा, आप आज भी अपने माता-पिता के साथ रहते हैं, जमाना आप पर हंसता है. ऐसा नहीं है कि अभिषेक पहले ट्रोलर्स के निशाने पर नहीं आए, मगर वो ज्यादा प्रतिक्रिया देना पसंद नहीं करते. लेकिन इस बार उन्होंने शांत ना रहते हुए उलटा जवाब देने का विकल्प अपनाया.
'ये है मोहब्बतें' की इस एक्ट्रेस ने 5 साल बाद छोड़ दिया शो
स्टार प्लस के पॉपुलर टीवी शो 'ये है मोहब्बतें' में पांच साल से संतोष तोषी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शहनाज रिजवान शो को जल्द छोड़ने वाली है. उन्होंने शो में अपने कॉमेडी अंदाज में एक समझदार सास का किरदार निभाकर शहनाज ने किरदार को यादगार बना दिया.
शो छोड़ने की वजह पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मैं किसी प्रोफेशनल कारण की वजह से शो को अलविदा नहीं कह रही हूं. शो पर्सनल वजहों से छोड़ा है.