श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी अंधाधुन की समीक्षकों ने दिल खोलकर तारीफ की. इसके अलावा फिल्म को दर्शकों का भी बहुत प्यार मिल रहा है. वीकेंड में फिल्म की कमाई अच्छी रही. इसके अलावा वरुण और अनुष्का की फिल्म सुई धागा ने 70 करोड़ की कमाई पूरी कर ली है.
तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक अंधाधुन ने रविवार को 7.20 करोड़ की कमाई की. शुक्रवार को फिल्म की कमाई 2.70 करोड़ थी. शनिवार को फिल्म ने 5.10 बटोरे और रविवार को इसकी कमाई 7.10 करोड़ रही. इसकी कुल कमाई 15 करोड़ हो गई है. शनिवार को फिल्म की कमाई में प्रतिशत 88.89 प्रतिशत रहा. रविवार को 41.18 प्रतिशत का इजाफा हुआ.
#AndhaDhun Fri 2.70 cr, Sat 5.10 cr, Sun 7.20 cr. Total: ₹ 15 cr. India biz.
Growth in biz...
Sat [vis-à-vis Fri]: 88.89%
Sun [vis-à-vis Sat]: 41.18%
EXCELLENT TRENDING.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 8, 2018
इसके अलावा सुई धागा की कमाई में पहले वीकेंड के मुकाबले दूसरे वीकेंड में 74.86 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. फिल्म के पहले हफ्ते का कलेक्शन 62.50 करोड़ रहा. इसके बाद फिल्म ने दूसरे वीकेंड पे 9.20 करोड़ कमाए. फिल्म का कुल कलेक्शन 71.70 करोड़ हो चुका है. सुई धागा की कहानी मेड इन इंडिया कॉन्सेप्ट पर आधारित है.
#SuiDhaaga saw a big decline on Day 8, but regained lost ground on Day 9 and Day 10... #AndhaDhun and #Venom have made a dent in its biz... [Week 2] Fri 1.75 cr, Sat 3.10 cr, Sun 4.35 cr. Total: ₹ 71.70 cr. India biz... 1100 screens in Week 2.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 8, 2018
वहीं अंधाधुन को क्रिटिक से अच्छे रिस्पॉन्स मिले. फिल्म की कहानी एक पियानो प्लेयर (आयुष्मान खुराना) की है, जो अंधा है. वो अपनी गर्लफ्रेंड राधिका आप्टे के रेस्टोरेंट में पियानो बजाकर गुजारा करता है. वहीं, दूसरी तरफ तब्बू हैं जिनको अमीर बनने के लिए एक सितारे (अनिल धवन) से शादी करनी पड़ती है. बाद में वो एक अमीर पत्नी भी कहलाई जाती हैं. सबकुछ ठीक चल रहा होता है, इसी बीच एक दिन अचानक से अनिल धवन की मौत हो जाती है.