scorecardresearch
 

BOX OFFICE: अंधाधुन ने तोड़े आयुष्मान की इन हिट फिल्मों के रिकॉर्ड

फिल्म अंधाधुन सिनेमाघरों की रौनक बढ़ा रही है. फिल्म को क्रिटिक द्वारा पहले ही काफी सराहा जा चुका है और अब दर्शकों से भी इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

Advertisement
X
अंधाधुन
अंधाधुन

Advertisement

श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी 'अंधाधुन' फिल्म को दर्शकों का बहुत प्यार मिल रहा है. वीकेंड में फिल्म की कमाई अच्छी रही. फिल्म की कमाई में पहले दिन के काफी मुकाबले इजाफा हुआ है.

तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक अंधाधुन ने सोमवार 3.40 करोड़ कमाए. रविवार को 7.20 करोड़, शुक्रवार को फिल्म की कमाई 2.70 करोड़, शनिवार को फिल्म ने 5.10 बटोरे. इसकी कुल कमाई 18.4 करोड़ हो गई है. 

फिल्म ने बनाया ये र‍िकॉर्ड

अंधाधुन पहले 3 दिनों में 15 करोड़ रुपये की कमाई कर आयुष्मान खुराना की सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर बन गई. इससे पहले यह खिताब साल फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' के नाम था. भूमि पेडनेकर और आयुष्मान खुराना स्टारर 'शुभ मंगल सावधान' ने अपने पहले वीकेंड में 14.46 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. 

Advertisement

आयुष्मान खुराना की 5 बड़ी ओपनर्स

1. अंधाधुन: 15 करोड़ रुपये

2. शुभ मंगल सावधान: 14.46 करोड़ रुपये

3. बरेली की बर्फी: 11.52 करोड़ रुपये

4. विक्की डोनर: 7.40 करोड़ रुपये

5. मेरी प्यारी बिंदु: 6.50 करोड़ रुपये

क्या है फिल्म की कहानी

अंधाधुन को क्रिटिक से अच्छे रिस्पॉन्स मिले. फिल्म की कहानी एक पियानो प्लेयर (आयुष्मान खुराना) की है, जो अंधा है. वो अपनी गर्लफ्रेंड राधिका आप्टे के रेस्टोरेंट में पियानो बजाकर गुजारा करता है. वहीं, दूसरी तरफ तब्बू हैं जिनको अमीर बनने के लिए एक सितारे (अनिल धवन) से शादी करनी पड़ती है. बाद में वो एक अमीर पत्नी भी कहलाई जाती हैं. सबकुछ ठीक चल रहा होता है, इसी बीच एक दिन अचानक से अनिल धवन की मौत हो जाती है.

Advertisement
Advertisement