scorecardresearch
 

सुई धागा के लिए पहला हफ्ता शानदार, पटाखा की कमाई धीमी

सुई धागा फिल्म का पहला हफ्ता शानदार रहा. फिल्म ने पहले 5 दिनों में जोरदार कमाई की मगर हफ्ते के अंतिम दो दिनों में फिल्म की कमाई ढलान पर रही. 2 अक्टूबर यानी मंगलवार तक फिल्म ने 55 करोड़ की कमाई कर ली थी. इसके बाद इसकी कमाई में गिरावट दर्ज की गई.

Advertisement
X
सुई धागा
सुई धागा

Advertisement

वरुण धवन और अनुष्का शर्मा स्टारर "सुई धागा : मेड इन इंडिया" को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई कर रही है. कमाई के लिहाज से ये फिल्म सुपरहिट है. सुई धागा के साथ फिल्म पटाखा भी सिनेमाघरों में लगी हुई है. सुई धागा 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है जबकी पटाखा को देशभर में 875 स्क्रीन्स मिली हैं. बता रहे हैं दोनों फिल्मों की अब तक की कमाई.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक कमाई के लिहाज से फिल्म का पहला हफ्ता शानदार रहा. फिल्म ने पहले 5 दिनों में जोरदार कमाई की मगर हफ्ते के अंतिम दो दिनों में फिल्म की कमाई ढलान पर रही. 2 अक्टूबर यानी मंगलवार तक फिल्म ने 55 करोड़ की कमाई कर ली थी. मगर इसके बाद बुधवार को फिल्म ने 3.80 करोड़ कमाए. गुरुवार को भी फिल्म की स्थिति में सुधार नहीं हुआ और फिल्म ने 3.35 करोड़ कमाए.

Advertisement

तरण के मुताबिक हफ्ते की दूसरी रिलीज फिल्म पटाखा के लिए पहला हफ्ता निराशाजनक रहा. फिल्म को वीकएंड और फिर नेशनल हॉलीडे का फायदा तो मिला मगर फिल्म मोमेंटम को बरकरार नहीं रख पाई. फिल्म ने मंगलवार तक 6.50 करोड़ की कमाई कर ली थी. मगर इसके बाद फिल्म की कमाई काफी धीमी हो गई. फिल्म ने बुधवार को 56 लाख कमाए और गुरुवार को इसकी कमाई 53 लाख रही.

सुई धागा की कहानी मौजी (वरुण धवन) और ममता (अनुष्का शर्मा) की है जो पति-पत्नी हैं और अपने माता-पिता के साथ छोटे शहर में रहते हैं. मौजी के दादा एक शिल्पकार हुआ करते थे. लेकिन फैक्ट्री बंद होने के बाद उनके पिता (रघुबीर यादव) को इस काम से घृणा हो गई. अब मौजी को एक सिलाई मशीन की दुकान में बॉय के रूप में रखा गया है, लेकिन कुछ ऐसे हालात बनाते हैं जिसकी वजह से ममता अपनी तरफ से मौजी को कोई बढ़िया काम करने की नसीहत देती हैं. मौजी सिलाई मशीन के साथ कामकाज करने की तैयारी करता है. इस दौरान उसे कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है.

फिल्म पटाखा की कहानी राजस्थान के एक गांव की है, जहां शशि भूषण (विजय राज) अपनी दो बेटियां बड़की (राधिका मदान) और छुटकी (सान्या मल्होत्रा) के साथ रहता है. दोनों हमेशा आपस में लड़ती रहती हैं. गाली-गलौज के बीच कभी मिट्टी, तो कभी गोबर से युद्ध लड़ती हैं. अक्सर इन दोनों के बीच की लड़ाई का कारण डिप्पर (सुनील ग्रोवर) ही होता है, जो दोनों का एक दूसरे के खिलाफ कान भरता रहता है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement