scorecardresearch
 

कितनी सच्ची हैं ऐतिहासिक कहानियों पर बनने वाली बॉलीवुड फिल्में !

इतिहास से जुड़ी कहानियों पर बनी फिल्में अक्सर विवादों के घेरे में आती रही हैं. जानें कौन-सी फिल्मों को करना पड़ा ऐसे ही विवादों का सामना और क्या रही वजह.

Advertisement
X
ऐश्वर्या राय बच्चन और रितिक रोशन
ऐश्वर्या राय बच्चन और रितिक रोशन

Advertisement

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती तमाम विवादों से गुजरने के बाद अब रिलीज के लिए तैयार है. ऐतिहासिक कहानी पर बनी यह पहली फिल्म नहीं है, जिसे विवादों का सामना करना पड़ा हो. इससे पहले भी कई ऐसी फिल्में आई हैं, जिनकी कहानी और किरदारों पर सवाल उठते रहे हैं. कई बार फिल्म की शूटिंग रद्द करने से लेकर फिल्म की रिलीज रोकने तक की नौबत आ चुकी है.

बाजीराव मस्तानी (2015)

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म बाजीराव मस्तानी भी रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई थी. इंदौर में रह रहे मस्तानी के वंशजों ने फिल्म में उनकी भूमिका को लेकर विरोध किया था.

कहा गया था कि फिल्म में मस्तानी को एक नर्तकी के रूप में पेश किया जा रहा है, जबकि मस्तानी बाजीराव पेशवा की दूसरी पत्नी थी, न कि कोई नर्तकी. ये भी आरोप लगाया गया था कि फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट दिखाने को कहा था, जो कि उन्हें नहीं दिखाई गई. फिल्म में दिखाए गए डांस सॉन्ग पिंगा की भी काफी आलोचना की गई. कहा गया कि इस गाने में काशीबाई और मस्तानी के कपड़े ऐतिहासिक दृष्टि से एकदम उलट हैं. कुछ जानकारों का यहां तक कहना था कि काशीबाई ने सार्वजनिक रूप से कभी नृत्य नहीं किया, जैसा कि फिल्म में दिखाया गया है.

Advertisement

जोधा अकबर (2008)

इस फिल्म को आशुतोष गोवारिकर ने डायरेक्ट किया था. इसमें जोधा अकबर की प्रेम कहानी दिखाई गई थी. रिलीज के एक हफ्ता पहले ही ये फिल्म भी विवादों में घिर गई थी.  राजस्थान में फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक भी लगा दी गई थी. राजपूत समुदाय के लोगों का कहना था कि जोधा की शादी अकबर के बेटे सलीम से हुई थी, जबकि फिल्म में जोधा को अकबर की पत्नी के रूप में दिखाया गया है. राजपूत सभा के प्रमुख नरेंद्र सिंह रजावत ने कहा था कि फिल्म में जोधा को राजा भारमल की बेटी के तौर पर दिखाया गया है. उन्होंने इसे ऐतिहासिक तौर पर गलत तथ्य बताया था.

मंगल पांडे - द राइजिंग (2005)

मंगल पांडे की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. मंगल पांडे के वंशजों का कहना था कि फिल्म में उनसे जुड़े तथ्यों को ठीक तरह से पेश नहीं किया गया है. कई राजनीतिक पार्टियों ने भी इस प्रतिबंध का समर्थन किया था. फिल्म में मंगल पांडे को वेश्या के साथ प्रेमसंबंध में दिखाया गया था, जिस पर उनके वंशजों की तरफ से आपत्ति दर्ज की गई थी.

अशोका  (2001)

ये फिल्म सम्राट अशोक और कलिंग युद्ध की कहानी पर बनाई थी. इस फिल्म पर भी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से अलग जाकर किरदार गढ़ने का आरोप लगा था.

Advertisement
Advertisement