scorecardresearch
 

FilmWrap: दीपिका-रणवीर की शादी तय, लवरात्र‍ि का पहला गाना आया

बॉलीवुड और टीवी की दिनभर की बड़ी खबरों को पढ़ें एक साथ.

Advertisement
X
रणवीर और दीपिका
रणवीर और दीपिका

Advertisement

रणवीर और दीपिका की शादी की डेट कंफर्म हो चुकी है. दोनों की शादी समारोह में सिर्फ 30 मेहमान श‍िरकत करेंगे. दूसरी ओर सलमान के बैनर की फिल्‍म लवरात्र‍ि का पहला गाना लॉन्‍च हो चुका है. दिनभर की ऐसी ही बड़ी खबरों को पढ़ें एक साथ.

दीप‍िका-रणवीर की शादी तय, 30 मेहमानों को न्योता

रणवीर सिंह-दीप‍िका पादुकोण 20 नवंबर को सात फेरे लेंगे. फिल्मफेयर की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक ये शादी इटली में होगी. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि - रणवीर और दीपिका की शादी से जुड़ी तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस ड्रीम वेड‍िंग में सिर्फ 30 मेहमान बुलाए जाएंगे. र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक दोनों ने शादी के लिए इटली में 'लेक कोमो' का वेन्यू फाइनल किया है.    

Gold Review: दमदार, देशभक्‍त‍ि भुना ले जाएगी अक्षय की फिल्‍म

Advertisement

डायरेक्टर रीमा कागती लीक से हटकर सिनेमा के बारे में जानी जाती हैं. इससे पहले उन्होंने तलाश बनाई थी और अब अक्षय कुमार के साथ मिलकर हॉकी के पहले गोल्ड पर आधारित फिल्म बनाई है. फिल्म देशभक्ति के जज्बे से भरी हुई नजर आती है. फिल्म की कास्टिंग भी काफी अलग है. पढ़िए फिल्‍म का रिव्‍यू.

'खून-खून होता है, जाह्नवी को स्वीकार कर अर्जुन ने मेरा बोझ कम किया'

13 अगस्त को श्रीदेवी के जन्मद‍िन के मौके पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने दिवंगत एक्ट्रेस की फिल्मों की स्क्रीनिंग रखी थी. बोनी कपूर अपनी दोनों बेट‍ियों जाह्नवी और खुशी कपूर के साथ स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल होने पहुंचे.

श्रीदेवी की फैमिली के साथ पहुंचे मेहमानों ने शाम को 7 बजे मिस्टर इंड‍िया का शो देखा. शो के खत्म होने के बाद माहौल बेहद गमगीन था. श्रीदेवी का जन्मद‍िन मनाने बेट‍ियों संग पहुंचे बोनी कपूर ने अपने चारों बच्चों के बारे में कहा, "मेरे बच्चे मेरी ताकत हैं. ज‍िस तरह अर्जुन-अंशुला ने जाह्नवी और खुशी को अपनाया है उन्होंने मेरा बोझ कम कर द‍िया. मुझे पूरा यकीन है, खून-खून होता है"

'लवरात्र‍ि' का पहला गाना र‍िलीज, सलमान खान बोले-'डांस तो बनता है बॉस'

सलमान खान की बहन अर्पिता के पति आयुष शर्मा फिल्म 'लवरात्र‍ि' के साथ बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म का पहला डांस नंबर र‍िलीज कर द‍िया गया है. सलमान खान ने ट्वीट कर गाने को रिलीज किया. उन्होंने ल‍िखा- "इस गाने पर डांस तो बनता है बॉस."

Advertisement

PHOTOS: 6 पैक एब्‍स बनाकर डेब्‍यू को तैयार जॉनी लीवर के बेटे

बॉलीवुड में जल्‍द एक और एक्‍टर किड बतौर एक्‍टर नजर आने वाला है. ये हैं मशहूर कॉमेडी एक्‍टर जॉली लीवर के बेटे जेसी लीवर. वे इस समय अपनी आकर्षक बॉडी के कारण चर्चा में हैं. उन्‍होंने अपनी 6 पैक एब्‍स बॉडी बनाई है. शर्टलेस होकर उन्‍होंने कुछ तस्‍वीरें शेयर की थीं.

Advertisement
Advertisement