scorecardresearch
 

Film Wrap: ऐसा है Bigg Boss 12 का घर, कसौटी-2 की कोमोलिका होंगी स्टाइलिश

बॉलीवुड और टीवी की दिनभर की खबरें पढ़ें एक साथ.

Advertisement
X
बिग बॉस 12 का घर
बिग बॉस 12 का घर

Advertisement

बॉलीवुड और टीवी की दिनभर की खबरें पढ़ें एक साथ.

Video: 2 दिन बाद बिग बॉस-12, प्रीमियर से पहले देखें घर

टीवी के सबसे कंट्रोवर्सियल रियलिटी शो बिग बॉस का आगाज होने में सिर्फ 2 दिन बाकी हैं. शो के प्रीमियर से पहले एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दिखाया गया है कि 12वें सीजन में बिग बॉस का घर अंदर से कैसा है? ये तस्वीरें बिग बॉस के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से जारी नहीं की गई हैं. इनकी प्रमाणिकता पर फिलहाल कुछ कहना मुश्किल है. ''द खबरी'' के सोशल मीडिया पर ये वीडियो देखे जा सकते हैं.

फिल्म 'जब जब फूल खिले' के लेखक का निधन, कैंसर से थे पीड़‍ित

फिल्म लेखक बृज कात्याल का गुरुवार को मुंबई में निधन हो गया. वे शशि कपूर और नंदा अभिनीत फिल्म 'जब जब फूल खिले' के  लेखक थे. उन्होंने कई सीरियल्स भी लिखे. लेखिका-निर्देशक और करीबी सहयोगी अनुषा श्रीनिवासन अय्यर ने बताया कि वे कैंसर से जूझ रहे थे.  

Advertisement

कसौटी-2 की कोमोलिका होगी स्टाइल आइकन, पहनेंगी ग्लैमरस 'ड्रेस'

एकता कपूर का मोस्ट पॉपुलर शो ''कसौटी जिंदगी की रीबूट'' 25 सितंबर से दस्तक देने वाला है. शो में प्रेरणा-अनुराग के लुक की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. लेकिन कोमोलिका के लुक और उनकी कास्टिंग के बारे में अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. एकता कपूर ने इंस्टा स्टोरी पर कोमोलिका के लुक्स और वार्डरोब को लेकर थोड़ा हिंट दिया है.

बिग बॉस-12 शुरू होने से पहले छलका बंदगी का दर्द, इसलिए हैं दुखी

बिग बॉस-12 जल्द ही फैंस के बीच दस्तक देने वाला है. नए कंटेस्टेंट्स के साथ शो में कई नए ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. शो के ग्रैंड प्रीमियर से पहले बंदगी कालरा ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो दुखी हैं. जानें उन्होंने ऐसा क्यों कहा?

Viral हो रही मानुषी की ये तस्वीर, फ्लोरल ड्रेस में दिखा स्वैग

मानुषी छिल्लर का स्टाइल एकदम जुदा है. वे इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर करती रहती हैं जिसे देख दर्शक दीवाने हो जाते हैं. मिस वर्ल्ड बनने के बाद से उनकी पॉपुलरटी काफी बढ़ गई है. हाल ही में उन्होंने एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें वे यूनीक स्टाइल में नजर आ रही हैं.

Advertisement
Advertisement