scorecardresearch
 

मॉडलिंग इवेंट में जज बनकर पहुंची जर्मन मॉडल ईवलिन शर्मा हुईं बॉक्सर विजेंदर पर फिदा

जर्मन मूल की मॉडल और एक्ट्रेस ईवलिन शर्मा बॉक्सर विजेंदर सिंह की दीवानी हुई जान पड़ती हैं. पिछले दिनों एक रिएलिटी शो में विजेंदर के साथ शूटिंग के दौरना ईवलिन ने अपने रुख का खुला इजहार भी किया.

Advertisement
X
विजेंदर सिंह  पर फिदा हो गई हैं ईवलिन शर्मा
विजेंदर सिंह पर फिदा हो गई हैं ईवलिन शर्मा

जर्मन मूल की मॉडल और एक्ट्रेस ईवलिन शर्मा बॉक्सर विजेंदर सिंह की दीवानी हुई जान पड़ती हैं. पिछले दिनों एक रिएलिटी शो में विजेंदर के साथ शूटिंग के दौरना ईवलिन ने अपने रुख का खुला इजहार भी किया.

Advertisement

मुंबई से पब्लिश होने वाले एक टैब्लॉयड के मुताबिक ईवलिन शर्मा पिछले शनिवार को एक मॉडलिंग इवेंट में बतौर जज पहुंची थीं. यहां पर विजेंदर भी जज की हैसियत से आए थे. इस दौरान ईवलिन जिस बेतकल्लुफी के साथ विजेंदर के साथ पेश आ रही थीं. जिस ढंग की गर्मजोशी दिखा रही थीं. उसके बाद मुंबई के गॉसिप सर्किट में अफवाहें तेज हो गईं.

ईवलिन शर्मा फिल्म यारियां, ये जवानी है दीवानी और मैं तेरा हीरो में नजर आई हैं. उनके हिस्से ज्यादातर बोल्ड यानी बिकिनी सीन ही आए हैं. उधर विजेंदर भी पिछले दिनों आई कबीर सदानंद की फ्लॉप फिल्म फगली में बतौर हीरो नजर आए थे. ओलंपिक में देश के लिए मेडल जीत चुके विजेंदर सिंह की 2011 में अर्चना सिंह से शादी हो चुकी है.

Advertisement
Advertisement