सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का टीजर जारी होते ही फिल्म बिरादरी ने इसके जबरदस्त हिट होने का संकेत दिया है. करन जौहर, सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी जैसी हस्तियां इसकी तारीफ कर रही हैं. कबीर खान निर्देशित इस फिल्म में सलमान एक मिशन पर दिखाए गए हैं.
टीजर से पता चलता है कि फिल्म की कहानी एक छोटी पाकिस्तानी मूक बच्ची के इर्दगिर्द घूमती है, जो भारत में खो गई है. सलमान इस लड़की को उसके घर तक वापस ले जाने के लिए जोखिम भरी यात्रा करते नजर आएंगे. वह बजरंगबली के भक्त के रूप में दिखेंगे.
फिल्म स्टार्स ने ट्विटर पर फिल्म के टीजर की तारीफ में लिखा.
-करन जौहर: मेगा ब्लॉकबस्टर अलर्ट! बजरंगी भाईजान के टीजर का दिन.
Mega Blockbuster Alert!!!!! http://t.co/1uGBGUatZE #BajrangiBhaijaanTeaserDay @amarbutala @kabirkhankk @BeingSalmanKhan @minimathur
— Karan Johar (@karanjohar) May 28, 2015
-सोनाक्षी सिन्हा: बजरंगी भाईजान ने मार डाला! धमाका!#BajrangiBhaijaan has killlllled ittttttt!!!!!!!! Dhamaaaaka!
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) May 28, 2015
-हुमा कुरैशी: मुझे बजरंगी भाईजान का ट्रेलर पसंद आया. क्या बात है सलमान खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और कबीर खान.And I am lovingggg it!! http://t.co/HFS4Fi1oOZ #BajrangiBhaijaanTeaser Kya baat hai @BeingSalmanKhan @Nawazuddin_S @kabirkhankk
— Huma Qureshi (@humasqureshi) May 28, 2015