scorecardresearch
 

देखें रि‍यो ओलंपिक में रजत पदक विजेता सिंधू की कामयाबी पर क्या बोला बॉलीवुड

31वें ओलंपिक खेलों में महिला सिंगल्स बैडमिंटन मुकाबले में भारत को रजत पदक दिलाने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी.सिंधू की इस कामयाबी को अमिताभ बच्चन, सलमान खान के अलावा कई बॉलीवुड स्टार्स ने सराहा.

Advertisement
X
पी.वी.सिंधू के साथ सलमान खान
पी.वी.सिंधू के साथ सलमान खान

Advertisement

ब्राजील में जारी 31वें ओलंपिक खेलों में महिला सिंगल्स बैडमिंटन मुकाबले में भारत को रजत पदक दिलाने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी.सिंधू को मेगास्टार अमिताभ बच्चन, सलमान खान, श्रीदेवी, करन जौहर और ऋषि कपूर सहित बॉलीवुड के कई सितारों ने बधाई दी.

रियोसेंटर पवेलियन-4 में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में भारत की 21 साल की खिलाड़ी सिंधू को दुनिया की नंबर वन बैडमिंटन खिलाड़ी कैरोलीना मारिन से 21-19, 12-21, 15 -21 से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने रजत पदक पर कब्जा जमाया. सिंधु को भारतवासी 'गोल्डन गर्ल' कह रहे हैं, क्योंकि उन्होंने देश को अपने बेहतरीन प्रदर्शन से गौरवांन्वित किया है.

इस गोल्डन गर्ल के साथ सलमान खान ने एक शानदार तस्वीर भी शेयर की. सलमान ने तस्वीर के साथ ट्वीट किया कि, मां के साथ टीवी पर फाइनल देख रहा हूं और मैंने मां को कहा कि मेरी सिंधू के साथ एक तस्वीर भी है. गर्व की बात.

Advertisement
'

जानें बाकी स्टार्स ने सिंधू को कैसे दी बधाई:

अमिताभ ने कहा, 'देखिए सिंधू आपने क्या किया है. देश के 1.25 अरब लोग आपका गुणगान कर रहे हैं. यह किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं. आप पर गर्व है. आपने अपने दिल से खेला. भारत को आप पर गर्व है. जीत का जश्न मनाने का अवसर देने के लिए शुक्रिया.'

महेश भट्ट ने कहा, 'सिंधू ने इतिहास रचा है. महिला शक्ति का दबदबा.'

सिंधू की सफलता से खुश श्रीदेवी ने कहा, 'आपको इस उपलब्धि पर बधाई. आपने हम सब भारतीयों को गौरवांन्वित किया है.'

अनुपम खेर ने कहा, 'सिंधू के रजत पदक जीतने की खबर सुनकर वापस मुंबई आ गया. साक्षी और सिंधू के साथ सेल्फी लेकर काफी गर्व महसूस होगा.'

करण जौहर ने लिखा, 'भारत की 'गोल्डन गर्ल'. सिंधू को जीत की बधाई. आज सब भारतीयों का दिल गर्व से फूले नहीं समा रहा.'

ऋषि ने कहा, 'जीते रियो. भगवान आपको खुश रखे. सिंधू.'

फरहान अख्तर ने कहा, 'बधाई हो. आपके लिए काफी खुश हूं. यह रजत पदक जीतना तो केवल शुरुआत है.'

Advertisement

रितिक रोशन ने अपने बयान में कहा, 'मैं अपनी सीट पर सट के बैठा हुआ था. क्या मुकाबला था और क्या खिलाड़ी थीं. आपने हम सबका दिल जीत लिया है.'

सिंधू को बधाई देते हुए वरुण धवन ने कहा, 'पूरे देश के लिए सिंधू इतनी बड़ी खुशी की खबर लेकर आई हैं. कड़ी मेहनत और लगन का फल हमेशा मिलता है. आपसे बहुत कुछ सीखना है.'

भारत के लिए रियो ओलम्पिक में रजत पदक जीतने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी सिंधू को सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट, हुमा कुरैशी, अदिति राव हैदरी, अर्जुन कपूर, दिया मिर्जा आदि कई सितारों ने भी बधाई दी.

Advertisement
Advertisement