ब्राजील में जारी 31वें ओलंपिक खेलों में महिला सिंगल्स बैडमिंटन मुकाबले में भारत को रजत पदक दिलाने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी.सिंधू को मेगास्टार अमिताभ बच्चन, सलमान खान, श्रीदेवी, करन जौहर और ऋषि कपूर सहित बॉलीवुड के कई सितारों ने बधाई दी.
रियोसेंटर पवेलियन-4 में
शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में भारत की 21 साल की खिलाड़ी सिंधू को दुनिया की नंबर वन बैडमिंटन खिलाड़ी कैरोलीना मारिन से 21-19, 12-21, 15
-21 से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने रजत पदक पर कब्जा जमाया. सिंधु को भारतवासी 'गोल्डन गर्ल' कह रहे हैं, क्योंकि उन्होंने देश को
अपने बेहतरीन प्रदर्शन से गौरवांन्वित किया है.
इस गोल्डन गर्ल के साथ सलमान खान ने एक शानदार तस्वीर भी शेयर की. सलमान ने तस्वीर के साथ ट्वीट किया कि, मां के साथ टीवी पर फाइनल देख रहा हूं और मैंने मां को कहा कि मेरी सिंधू के साथ एक तस्वीर भी है. गर्व की बात.
'Saw d finals on tv with my mom and told her I hv a picture with Sindhu . Proud . pic.twitter.com/Ka9JHvnsjT
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) August 19, 2016
जानें बाकी स्टार्स ने सिंधू को कैसे दी बधाई:
अमिताभ ने कहा, 'देखिए सिंधू आपने क्या किया है. देश के 1.25 अरब लोग आपका गुणगान कर रहे हैं. यह किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं. आप पर गर्व है. आपने अपने दिल से खेला. भारत को आप पर गर्व है. जीत का जश्न मनाने का अवसर देने के लिए शुक्रिया.'
T 2353 - #PVSindhu .. look what
you did .. you had 1.25 billion people rooting for you !! That is no mean achievement ! Proud of you !!
— Amitabh
Bachchan (@SrBachchan) August 19, 2016
T 2353 -#PVSindhu you played your heart out ! All of India is so so proud of you .. Thank for giving us that moment of pride !!!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 19, 2016
महेश भट्ट ने कहा, 'सिंधू ने इतिहास रचा है. महिला शक्ति का दबदबा.'
PV Sindhu creates history! Girl power rules. Bravo !
— Mahesh Bhatt (@MaheshNBhatt) August 19, 2016
सिंधू की सफलता से खुश श्रीदेवी ने कहा, 'आपको इस उपलब्धि पर बधाई. आपने हम सब भारतीयों को गौरवांन्वित किया है.'
Congratulations @Pvsindhu1 on your achievement. You have made all Indians very proud. #PVSindhu
— SRIDEVI BONEY KAPOOR (@SrideviBKapoor) August 20, 2016
अनुपम खेर ने कहा, 'सिंधू के रजत पदक जीतने की खबर सुनकर वापस मुंबई आ गया. साक्षी और सिंधू के साथ सेल्फी लेकर काफी गर्व महसूस होगा.'
Landed back in Mumbai to the great news of #PVSindhu's Silver medal. Will be proud to take selfies with both Sakshi & Sindhu.:) #Icons
— Anupam Kher (@AnupamPkher) August 19, 2016
करण जौहर ने लिखा, 'भारत की 'गोल्डन गर्ल'. सिंधू को जीत की बधाई. आज सब भारतीयों का दिल गर्व से फूले नहीं समा रहा.'
The golden girl!!!! Huge congratulations to the #PVSindhu ....India's heart beams with pride today! pic.twitter.com/5QDjPvzLy2
— Karan Johar (@karanjohar) August 19, 2016
ऋषि ने कहा, 'जीते रियो. भगवान आपको खुश रखे. सिंधू.'
Jeete RIO. God Bless! P.V.Sindhu. Badminton. Women's. Silver🏅🇮🇳 pic.twitter.com/zqlkKdtzWI
— Rishi Kapoor (@chintskap) August 20, 2016
फरहान अख्तर ने कहा, 'बधाई हो. आपके लिए काफी खुश हूं. यह रजत पदक जीतना तो केवल शुरुआत है.'
Congratulations #PVSindhu .. so happy for you and your corner.. this silver medal is just the beginning.. Shine On!! #Olympics2016
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) August 19, 2016
रितिक रोशन ने अपने बयान में कहा, 'मैं अपनी सीट पर सट के बैठा हुआ था. क्या मुकाबला था और क्या खिलाड़ी थीं. आपने हम सबका दिल जीत लिया है.'
I was on the edge of my seat. What a game & what an athlete. PV Sindhu! You have
won our hearts. #proud pic.twitter.com/OuKkvbATrc
— Hrithik Roshan (@iHrithik) August 19, 2016
सिंधू को बधाई देते हुए वरुण धवन ने कहा, 'पूरे देश के लिए सिंधू इतनी बड़ी खुशी की खबर लेकर आई हैं. कड़ी मेहनत और लगन का फल हमेशा मिलता है. आपसे बहुत कुछ सीखना है.'
#PVSindhu has brought so much happiness to an entire country. Hard work and determination always pays off so much to learn from her
— Varun dhawan (@Varun_dvn) August 19, 2016
भारत के लिए रियो ओलम्पिक में रजत पदक जीतने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी सिंधू को सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट, हुमा कुरैशी, अदिति राव हैदरी, अर्जुन कपूर, दिया मिर्जा आदि कई सितारों ने भी बधाई दी.