सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के पूरी दुनिया में दीवाने हैं. महफिलों में अमिताभ बच्चन के पहुंचते ही लोगों की नजरें सम्मान में झुक जाती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिग बी की एक बार रियल लाइफ में जमकर पिटाई हुई थी.
हाल ही में अमिताभ बच्चन से सवाल पूछा गया कि क्या आपकी कभी साफ-सफाई की वजह से डांट या पिटाई हुई है. तब अमिताभ ने कहा कि इलाहाबाद में बचपन में एक बार भाई के साथ कीचड़ में खेलने के बाद जब वो घर आए. तो कीचड़ की वजह से सारा घर गंदा हो गया. जिसके बाद अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्चन ने उनकी छड़ी से पिटाई की.
अमिताभ ने कहा कि उन्हें सजा के तौर पर पूरे घर में साफ-सफाई भी करनी पड़ी. अमिताभ बच्चन इन दिनों 'कौन बनेगा करोड़पति', आर बाल्की की 'शमिताभ' और फरहान अख्तर की अगली फिल्म में व्यस्त हैं.