scorecardresearch
 

FORBES: शाहरुख ने दीपिका से 3 और रणबीर से 4 गुना ज्यादा कमाया, सलमान दूसरे नंबर पर

फोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले बॉलीवुड एक्टर्स की लिस्ट में शाहरुख और सलमान खान टॉप पर हैं. अमिताभ बच्चन इस लिस्ट में नौवें नंबर पर हैं. अक्षय, आमिर, रितिक क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर हैं.

Advertisement
X
Salman Khan, Shahurkh Khan and Deepika Padukone
Salman Khan, Shahurkh Khan and Deepika Padukone

Advertisement

दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले मेल और फीमेल फिल्म एक्टर की लिस्ट फोर्ब्स मैगजीन ने पिछले दिनों जारी की थी. अब इस मैगजीन ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाले बॉलीवुड स्टार्स की टॉप-10 लिस्ट जारी की है. इसमे आठ मेल और दो फीमेल एक्टर शामिल हैं. एक्टर्स की पिछले एक साल (जून, 2016 से जून 2017 तक) की कमाई काउंट की गई है. जानते हैं कौन किस नंबर पर है.

1. शाहरुख खान

शाहरुख इस लिस्ट में टॉप पर हैं. उन्होंने 3.8 करोड़ डॉलर (करीब 243 करोड़ रुपए) की कमाई की है. दुनिया के हाईएस्ट पेड एक्टर की सूची में शाहरुख आठवें नंबर पर थे.

Forbes List: सलमान और अक्षय कमाई में टॉप पर, अमिताभ टॉप-20 से बाहर

2. सलमान खान

फोर्ब्स की सूची में सलमान खान दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 3.7 करोड़ डॉलर (करीब 236 करोड़ रुपए) की कमाई की है. दुनिया के हाईएस्ट पेड एक्टर की सूची में वे नौवें नंबर पर थे.

Advertisement

3. अक्षय कुमार

लगभग अपनी हर फिल्म से कमाई करने वाले अक्षय कुमार इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 3.55 करोड़ डॉलर (करीब 224 करोड़ रुपए) की कमाई की है. वर्ल्डवाइड लिस्ट में वे दसवें नंबर पर हैं.

4. आमिर खान

आमिर खान ने इस साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म दी है, इसके बावजूद वे सूची में चौथे नंबर पर हैं. फोर्ब्स के अनुसार, उन्होंने 1.25 करोड़ डॉलर (करीब 80 करोड़ रुपए) की कमाई की है.

5. रितिक रोशन

इस साल रितिक रोशन काबिल के कारण चर्चा में रहे थे. वे सूची में पांचवें नंबर पर हैं. उन्होंने इस साल 1.15 करो़ड़ डॉलर (करीब 73.6 करोड़ रुपए) की कमाई की है.

FORBES: दुनिया के सौ सबसे महंगे सेलेब्स में शाहरुख-सलमान, अमिताभ बाहर

अमिताभ से आगे हैं दीपिका

इस लिस्ट में छठवें नंबर पर दीपिका पादुकोण (कमाई 70 करोड़ रुपए), सातवें नंबर पर रणवीर सिंह (कमाई 64 करोड़ रुपए), आठवें नंबर पर प्रियंका चोपड़ा (कमाई 64 करोड़ रुपए), नौवें नंबर पर अमिताभ बच्चन (कमाई 57 करोड़ रुपए) और दसवें नंबर पर रणबीर कपूर (कमाई 54 करोड़ रुपए) हैं. देखा जाए तो दीपिका पादुकोण की कमाई अमिताभ से इस साल 13 करोड़ रुपए ज्यादा हुई है.

 

Advertisement
Advertisement