प्रशसंक किसी भी हद तक जा सकते हैं. और जब वे प्रशसंक नरेंद्र मोदी के हों तो उनसे कुछ ज्यादा की उम्मीद रहती है. लेकिन बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की प्रशसंक, बॉलीवुड की एक खूबसूरत बाला ने जो किया है, वो हैरान कर देने वाला है.
हम बात कर रहे हैं मेघना पटेल की. वे नरेंद्र मोदी की जबरदस्त प्रशसंक हैं. मोदी को समर्थन दिखाने के लिए मेघना ने एक न्यूड फोटोशूट कराया है. मेघना ने खुद को केवल मोदी के एक पोस्टर से ढका हुआ है.
मेघना पटेल गुजराती हैं और गुजरात के सीएम मोदी की फैन भी हैं. मेघना ने कमल के फूलों में फोटोशूट कराया है. कमल का फूल बीजेपी का चुनाव चिन्ह भी है. मेघना ने अपने अंगों को ढकने के लिए केवल फूलों की पत्तियों का इस्तेमाल किया है.
मेघना पटेल फिल्म मोहब्बतें, हैलो डार्लिंग, वेलकम, ऐश्वर्या और फरार में अभिनय कर चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है. टीवी सीरियल 'कहानी चंद्रकांता की' में भी मेघना काम कर चुकी हैं.
नरेंद्र मोदी के समर्थन में कई बॉलीवुड हसीनाएं बोल चुकी हैं. इससे पहले मल्लिका शेरावत ने मोदी की तारीफ की थी. लेकिन मेघना ने मोदी के लिए जो किया है, वह नया है. इसे पब्लिसिटी स्टंट भी कहा जा सकता है. हालांकि इस पर नरेंद्र मोदी का क्या रिएक्शन होगा, कहा नहीं जा सकता. हमें उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार है.