सदाबहार हीरो धर्मेन्द्र जिन्हे कोई 'धरम गरम' तो कोई 'वीरू' के नाम से जानता है. फिल्म में जब धर्मेन्द्र जी मारपीट करते थे तो दर्शक रोमांचित हो जाते थे, और इनके डायलॉग्स की लोग नकल किया करते थे. आज भले ही धर्मेन्द उतनी फिल्में नहीं करते हैं लेकिन उनके चाहने वालों में कोई कमी नही हुई है. धर्मेन्द्र जी की आने वाली फिल्म है 'सेकंड हैंड हस्बैंड' जिसके बारे में जानने के लिए हमने धर्मेन्द्र जी से मुलाकात की जिन्होंने फिल्म के साथ-साथ इंडस्ट्री के बारे में भी काफी इंट्रेस्टिंग बातें बताई पेश है एक झलक.
आप की बेटी अहाना के मां बनने से आप नाना बन गए हैं, घर में क्या माहौल है?
मैं बहुत ही खुश हूं. आशा है वो भी एक अच्छा इंसान बनेगा. स्वस्थ रहेगा.
आपने अपने बेटे सनी को फिल्म बनाने के लिए कुछ टिप्स दी हैं?
मैंने सनी को पूरी छूट दे रखी है, क्योंकि अभी उसकी सोच जो भी है, अपनी मेहनत के साथ अच्छा सिनेमा बनाने की कोशिश करता है. मुझे पूरा विश्वास है कि सनी बेहतरीन फिल्म बनाएगा. बाकी भगवान मालिक है.
आपकी फिल्म 'सेकंड हैंड हस्बैंड' आ रही है?
जी हाँ, मैं इस फिल्म में शादीशुदा फ्लर्ट करने वाले इंसान का किरदार निभा रहा हूं.
'यमला पगला दीवाना' का पार्ट 3 भी आएगा?
नहीं बिल्कुल नहीं, हमने पहली वाली बनायी थी जो लोगों को पसंद आई, दूसरी वाली ने हमें रुला दिया. तो इन सबमें काफी पैसा लग जाता है, इसलिए आगे कोई और बेहतर फिल्म बनाएंगे.
यमला पगला दीवाना 2 के ना चलने का कारण आपको क्या लगा?
जैसे ही मैंने सनी के साथ फिल्म की ट्रायल देखी मैंने कह दिया की बेटे यह फिल्म तो पिट गयी. क्योंकि उसमें अजीब सा गोरिल्ला था, कहानी खींच रही थी. आज के दर्शक कट टू कट फिल्में देखना पसंद करते हैं. तो यही कारण थे.
आपको गुस्सा कब आता है?
मुझे वैसे तो गुस्सा नहीं आता, लेकिन जब मेरे आत्मसम्मान पर कुछ आता है तो मुझे बहुत गुस्सा आता है.
आपके जमाने में कभी ऐसा हुआ की किसी स्टार की वजह से आपके आत्मसम्मान को ठेस पहुंची हो?
मैं एक मील से आने वाले लोगों के साथ ऐसी बातें करता हूँ की वो मुझसे लिपट जाता है. अगर फिर भी सामने वाला स्टाइल मारता है तो फिर उसको ठीक तो करना पड़ता ही है.
क्या आपको लगता है नयी पीढ़ी के लोगों में वो बात नहीं है जो आपके जमाने में हुआ करती थी?
उस वक्त में एक ठहराव था, हम लोग रात को चाची-नानी की कहानियां सुनते थे, उस दौर में अपनापन था. वो अपनापन खत्म हो गया है. अभी सिर्फ फायदे की बात होती है.
आप और अमिताभ बच्चन ने हृषिकेश मुखर्जी के साथ काफी काम किया है, हृषि दा कैसे निर्देशक हुआ करते थे?
हृषि दा कुछ नहीं करते थे, एक अच्छी कहानी लिखते थे, अच्छा स्क्रीनप्ले और डायलॉग देते थे और हम चलके यूं ही निकल जाते थे और लोग कहते थे की वाह क्या एक्टिंग की है.
क्या आपको लगता है की आजकल कोई भी एक्टर बन जाता है?
तब ये इंडस्ट्री थी, अब ये मंडी है. गोभी आलू की तरह सब कुछ बिकता है, हर कोई बिकने को तैयार है. मेरे लिए ये अभी भी ये इंडस्ट्री मेहबूबा है और मैं इसका आशिक.
आपकी सेहत कैसी है, आखिर हुआ क्या था?
मैं बिल्कुल स्वस्थ हूं. मेरे दाहिने कंधे पर चोट आ गयी थी. उसके बाद पता चला कि कंधे का ऑपरेशन करवाना पड़ेगा. बस जैसे ही 'सेकंड हैंड हस्बैंड' रिलीज हो जायेगी, मैं ऑपरेशन करवा लूंगा. टेस्ट में हीमोग्लोबिन भी कम हो गया है. दवाएं खा रहा हूं. मैं लकी हूं सबकी दुआएं मेरे साथ हैं. बस खाने पीने का परहेज है.
आपके जैसा डांस आज तक कोई नहीं कर पाया?
जी मैंने डायरेक्टर से कहा था की मुझे बस छोड़ दो, मैं रिदम पकड़ लूंगा. तो बस डांस कर लिया करता था.
आप जैसा कोई एक्शन हीरो इंडस्ट्री में है?
मुझे लगता है आजकल थोड़ा आर्टिफिशियल हो गया है. पहले हम लोग रियल एक्शन करते थे. आज कल तो कुछ भी हो जाता है. और लोगों को भी वो अच्छा लगता है. मेरे ख्याल से असलियत ही दिल को छूती है.
सनी के बेटे और आपके पोते करण भी इंडस्ट्री में आने वाले थे कब आएंगे?
जी वो तो वक्त आने पर ही पता चलेगा. उसको आने दीजिये, काम करने दीजिये, फिर बात करेंगे.
अगर आपके ऊपर बायोपिक बने, तो कौन निभाएगा आपका किरदार?
मैं ही मेकअप करके आ जाऊंगा (हंसते हुए). अभी मुझे समझ नहीं आ रहा है.
क्या आपकी सलमान से बात होती है?
सलमान खान की कुछ आदतें मेरे जैसी हैं. वो मुझ पर ही गया है. इन दिनों वो व्यस्त है तो बात नहीं हुई.
आप अपने जमाने के किन एक्टर्स को मिस करते हैं?
देव साब , राज कपूर , सब चले गए. दिलीप साब मेरी जान हैं. इन एक्टर्स के कारण ही मैंने एक्टिंग करने का सपना देखा था.
चलते चलते क्या कहना चाहेंगे?
शेर सुनाता हूं - 'प्यार मोहब्बत आपकी, सींचती है जज्बात को मेरे, इसीलिए आज भी जवान हूं मैं'.