साल 1975, फिल्म दीवार और डायलॉग मेरे पास मां है. जब जब शशि कपूर की बात होती है तो उनके इस मशहूर डायलॉग का जिक्र जरूर होता है. आज सिने दिग्गज पृथ्वीराज कपूर के बेटे शशि कपूर का जन्मदिन है. उनका जन्म 18 मार्च 1938 को हुआ था. 4 दिसंबर, 2017 को उनका निधन हो गया था. बचपन से पिता और भाईयों को फिल्मों में काम करते देख शशि कपूर का रुझान भी इस इंडस्ट्री की ओर हो गया था. उन्हें बचपन से ही अभिनय का शौक था.
शशि कपूर ने पिता पृथ्वीराज कपूर के नाट्य मंडली से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की थी. उन्होंने पहली बार 1944 में पृथ्वी थियेटर के नाटक शंकुतला में अपनी अदाकारी दिखाई थी. शशि कपूर ने फिल्म जगत में बाल कलाकार के रूप में कदम रखा था. उन्होंने आग और आवारा जैसी फिल्मों में अभिनेता राजकपूर के बचपन की भूमिका निभाई थी. अभिनेता के तौर पर उन्होंने 1961 में यश चोपड़ा की फिल्म धर्मपुत्र फिल्म की थी. 70 के दशक में वह फिल्म इंडस्ट्री के सबसे चर्चित सितारे बन चुके थे. बताया जाता है कि वह एक दिन में तीन से चार फिल्मों की शूटिंग करते थे.
उन्होंने एक्टिंग के साथ डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, असिस्टेंट डायरेक्टर की भी भूमिका निभाई थी. शशि कपूर ने लगभग 175 फिल्मों में काम किया था. उन्होंने हॉलीवुड फिल्मों में भी अपने हुनर का जलवा दिखाया था. शशि कपूर ने 7 इंग्लिश फिल्में भी की थी जिनमें से 5 फिल्मों The Householder (1963), Shakespeare-Wallah (1965), Pretty Polly (1967), Siddhartha (1972), Heat and Dust (1983) ने विदेशों में अच्छा बिजनेस किया था.