scorecardresearch
 

मौनी रॉय की कार पर 11वीं मंजिल से गिरा पत्थर, मुंबई मेट्रो पर भड़कीं एक्ट्रेस

जूहू सिग्नल पर एक बड़ा पत्थर मौनी रॉय की कार पर गिर गया. इससे कार का सन-रूफ टूट गया. मौनी रॉय ने मुंबई मेट्रो पर गैर जिम्मेदाराना तरीके से काम करने का आरोप लगाया है. इसके साथ मौनी रॉय ने सुझाव मांगा है कि वह इसमें क्या कर सकती हैं?

Advertisement
X
मौनी रॉय
मौनी रॉय

Advertisement

बॉलीवुड अभिनेत्री मौनी रॉय सड़क हादसे का शिकार होते बाल-बाल बची हैं. मौनी रॉय ने अपने साथ हुए हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो को देखने के बाद आप समझ जाएंगे कि इससे कितना बड़ा नुकसान हो सकता था.

जूहू सिग्नल पर एक बड़ा पत्थर मौनी रॉय की कार पर गिर गया. इससे कार का सन-रूफ टूट गया. मौनी रॉय ने मुंबई मेट्रो पर गैर जिम्मेदाराना तरीके से काम करने का आरोप लगाया है. इसके साथ मौनी रॉय ने सुझाव मांगा है कि वह इसमें क्या कर सकती हैं?

मौनी ने अपने साथ हुए हादसे का वीडियो शेयर किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, काम पर जाते हुए जूहू सिग्नल पर मेरी कार पर 11वीं मंजिल से बड़ा पत्थर गिर गया. सोचें अगर कोई सड़क पार कर रहा होता तो उसका क्या होता. किसी के पास कोई सुझाव है कि हमें मुंबई मेट्रो की इस लापरवारी के लिए क्या चाहिए?

Advertisement

मौनी रॉय के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म मेड इन चाइना का ट्रेलर रिलीज हो गया है. मिखिल मुशले के निर्देशन में बनी ये कॉमेडी फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी. मूवी में राजकुमार राव उनके हीरो हैं. अमायरा दस्तूर, परेश रावल, बोमन ईरानी, गजराज राव और सुमित व्यास भी अहम रोल में दिखेंगे. मेड इन चाइना में पहली बार राजकुमार राव और मौनी रॉय की जोड़ी बनी है.

Advertisement
Advertisement