scorecardresearch
 

बॉलीवुड में सुल्तान खान के निधन पर शोक की लहर

बॉलीवुड ने भी सारंगी वादक और शास्त्रीय गायक उस्ताद सुल्तान खान के निधन पर शोक जाहिर किया है. उनका रविवार की दोपहर निधन हो गया.

Advertisement
X
उस्ताद सुल्तान खान
उस्ताद सुल्तान खान

बॉलीवुड ने भी सारंगी वादक और शास्त्रीय गायक उस्ताद सुल्तान खान के निधन पर शोक जाहिर किया है. उनका रविवार की दोपहर निधन हो गया.

Advertisement

संगीतकार और गायक सलीम मर्चेंट ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैंने अपने उस्ताद उस्ताद सुल्तान खान, मेरे गुरु, मेरे मित्र और मेरे आदर्श को खो दिया.’

संगीतकार सुलेमान मर्चेंट ने कहा, ‘हमने आज सबसे बेहतरीन सारंगी वादक को खो दिया. बीमारी के बाद उस्ताद सुल्तान खान का निधन हो गया. खुदा उनकी रूह को सुकून बख्शे.’

संगीत निर्देशक विशाल ददलानी, गायिका श्रेया घोषाल, गायक शान और अभिजीत सावंत ने भी पद्म भूषण से सम्मानित उस्ताद खान के निधन पर शोक जताया.

श्रेया ने ट्विटर पर लिखा, ‘हमारे प्यारे उस्ताद सुल्तान खान साहब के निधन की अभी खबर मिली. मुझे उनके साथ काम करने का सौभाग्य और सम्मान मिला. काफी दु:खी हूं.’

सावंत ने लिखा, ‘उस्ताद सुल्तान खान साहब की आत्मा को शांति मिले.’

ददलानी ने कहा, ‘उस्ताद सुल्तान खान साहब की रूह को सुकून मिले. कालजयी और सच्चे संगीतकार नहीं रहे.’

Advertisement

अभिनेता अक्षय कुमार, राहुल बोस और दीया मिर्जा ने भी ट्विटर पर शोक जताया.

अक्षय ने कहा, ‘जाने माने सारंगी नवाज और गायक उस्ताद सुल्तान खान का आज निधन हो गया. यह अच्छा वर्ष नहीं रहा क्योंकि कई महान हस्तियां हमें छोड़कर चली गयीं. मेरी शोक संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं. उस्ताद सुल्तान खान साहब की आत्मा को शांति मिले.’

उधर प्रख्यात सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान ने सारंगी वादक और शास्त्रीय गायक उस्ताद सुल्तान खान के निधन पर गहरा दुख जताते हुए इसे संगीत जगत के लिए बहुत बड़ा नुकसान बताया.

अमजद अली खान ने कहा, ‘उनके निधन से मुझे काफी गहरा दुख हुआ है. यह संगीत जगत के लिए बहुत बड़ा नुकसान है. उन्होंने सारंगी को अलग मुकाम और पहचान दिलायी.’

Advertisement
Advertisement