अगर आपने आज की बॉलीवुड की खबरें मिस कर दी हैं तो यहां जान लीजिए आज क्या-क्या हुआ बॉलीवुड की गलियारे में...
Collection: टॉयलेट:एक प्रेम कथा की अच्छी शुरुआत, जानें कितनी हुई कमाई
शाहरुख खान- अनुष्का शर्मा स्टारर जब हैरी मेट सेजल के निराशाजनक परफॉर्मेंस के बाद सारी उम्मीदें टॉयलेट: एक प्रेम कथा से है. 11 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म को समीक्षकों के मिले-जुले रिस्पॉन्स मिले हैं. अलग सब्जेक्ट होने के कारण दर्शकों को फिल्म देखने का क्रेज है और पहले दिन इसका असर फिल्म के कलेक्शन पर भी देखने को मिला.
सिद्धार्थ को किया गया 'दिल से दिल तक' के सेट से बाहर, मुश्किल है वापसी
सिद्धार्थ शुक्ला इन दिनों फिर से चर्चा में हैं. वजह उनका कोई नया शो नहीं, बल्कि बैड बिहेवियर है. सुनने में आया है कि वह पिछले कई दिनों से सेट पर लोगों से बुरा बर्ताव कर रहे हैं. इसमें गाली-गलौच करना तक शामिल है.
अक्षय की फिल्म TOILET के लिए जानी मानी हॉलीवुड एक्ट्रेस ने किया ये ट्वीट
अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म टॉयलेट- एक प्रेम कथा को चाहे क्रिटिक्स के मिक्स रिव्यू मिल रहे हों लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करती नजर आ रही है. अक्षय कुमार की इस फिल्म के लिए ना सिर्फ कई बॉलीवुड स्टार्स बधाई दे रहे हैं बल्कि हाल ही में हॉलीवुड एक्ट्रेस सलमा हायेक ने भी उनकी इस फिल्म को लेकर ट्वीट किया है.
सेंसर बोर्ड चीफ प्रसून जोशी ने इन फिल्मों के लिए जीते अवॉर्ड
बॉलीवुड में अपने लेखन को लेकर अकसर नाम कमाने वाले सेंसर बोर्ड के नए अध्यक्ष प्रसून जोशी का फिल्मों में योगदान वाकई यादगार है. ना सिर्फ फिल्मों में बल्कि पीएम मोदी के विदेशी कैंपेन के जिंगल्स डिजाइन करने से लेकर प्रसून कई शानदार टीवी एड्स के लिए भी लिख चुके हैं.
कपिल शर्मा को ये क्या हुआ? एक बार फिर किया शो CANCEL
कपिल शर्मा एक बार फिर अपने शो के तय शूट को रद्द करने को लेकर चर्चा में हैं. बेबसाइट spotboye.com की रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में कपिल शर्मा ने अपने के शो के एक स्पेशल एपिसोड के शूट को रद्द कर दिया. ये शूट अर्जुन रामपाल की आने वाली फिल्म डैडी स्पेशल एपिसोड को लेकर किया जाना था.