scorecardresearch
 

FilmWrap: सलमान-सना का Awkward Hug, सितंबर में टीवी पर भिड़ेंगे दो सुपरस्टार

अगर आपने आज की बॉलीवुड की खबरें मिस कर दी हैं तो यहां जान लीजिए आज क्या-क्या हुआ बॉलीवुड की गलियारों में...

Advertisement
X
सलमान खान, सना खान, शाहरुख खान
सलमान खान, सना खान, शाहरुख खान

Advertisement

अगर आपने आज की बॉलीवुड की खबरें मिस कर दी हैं तो यहां जान लीजिए आज क्या-क्या हुआ बॉलीवुड की गलियारों में...

एक्ट्रेस को सलमान ने किया Awkward Hug, वायरल हुई फोटो

शनिवार को मुंबई में हुए जी एंटरटेंमेंट अवॉर्ड में बॉलीवुड और टीवी के सितारों ने शिरकत की एक से एक जबरदस्त परफॉर्मेंस भी दिए. लेकिन उस इवेंट की सबसे ज्यादा चर्चा सलमान खान और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सना खान के बीच हुए awkward hug के कारण हो रही है.

सितंबर में टीवी पर भिड़ेंगे शाहरुख-सलमान, TRP में कौन रहेगा आगे

इस सितंबर बॉलीवुड के दो सुपरस्टार्स टीवी पर दिखेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान की टीवी पर वापसी हो रही है. वो स्टार प्लस के TED Talks: Nayi Soch में दिखाई देंगे. वहीं दूसरी ओर, सलमान खान का शो 'बिग बॉस' भी सितंबर में ही शुरू होगा. 'बिग बॉस' 17 या 24 सितंबर से शुरू होगा.

Advertisement

एयरपोर्ट पर अबराम को गोद में लेकर क्यों दौड़े शाहरुख खान

शाहरुख खान को हमने यूं तो कई बार छोटे बेटे अबराम पर प्यार बरसाते देखा है. लेकिन ये लेटेस्ट फोटोज देखने के बाद तो कोई भी समझ जाएगा कि शाहरुख अबराम को लेकर कितने अलर्ट रहते हैं.

सलमान खान के साथ काम कर चुके हैं 'जेठालाल', इतनी है एक दिन की फीस

जेठालाल का किरदार निभा रहे हैं दिलीप जोशी और यह करैक्टर इतना मशहूर हो चुका है कि लोग दिलीप को उनके असली नाम से कम और किरदार के नाम से ज्यादा जानते हैं. जानें, उनकी एक दिन की फीस कितनी है.

'दादी' ने छोड़ दिया था कपिल शर्मा का शो, ऐसे हो सकती है वापसी

मार्च में छोटे पर्दे के कॉमेडी स्टार्स- कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच जो लड़ाई हुई थी, उससे द कपिल शर्मा शो की टीम दो हिस्सों में बंट गई थी. शो के कुछ कलाकार कपिल शर्मा के साथ वफादारी निभाते दिखे वहीं कुछ उनका शो छोड़कर अलग हो गए. कपिल शर्मा का साथ छोड़ने वालों में अली असगर भी थे.

 

Advertisement
Advertisement