अगर आपने आज की बॉलीवुड की खबरें मिस कर दी हैं तो यहां जान लीजिए आज क्या-क्या हुआ बॉलीवुड की गलियारे में...
आमिर खान के बाद अब रिचा चड्ढा हुईं स्वाइन फ्लू की शिकार
एक के बाद एक बॉलीवुड एक्टर स्वाइन फ्लू के शिकार हो रहे हैं. आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव के बाद अब ऋचा चड्ढा भी स्वाइन फ्लू हो गया है. वे पिछले तीन दिनों से खराब सेहत से जूझ रही हैं. ऋचा गैंग्स ऑफ वासेपुर और मसान जैसी फिल्मों में नजर आई हैं.
करण जौहर ने शेयर की रूही-यश की First Pic, 6 महीने के हुए जुड़वां बच्चे
रक्षाबंधन के मौके पर करण जौहर ने अपने जुड़वां बच्चों की पहली तस्वीर शेयर की है. रूही और यश आज 6 महीने के हो गए हैं. करण ने इस तस्वीर का केप्शन दिया है- आज 6 महीने के हो गए दोनों. करण के दोनों बच्चे बहुत ही क्यूट हैं. तस्वीर में करण की मां हीरू जौहर बच्चों के साथ हैं.
Collection: नहीं चला शाहरुख का जादू, लागत भर भी वसूल नहीं पाई जब हैरी मेट सेजल
शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म जब हैरी मेट सेजल का वीकेंड कलेक्शन बेहद ठंडा रहा. जब हैरी मेट सेजल ने तीसरे दिन यानी रविवार को सिर्फ 15.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म का वीकेंड कलेक्शन कुल 45.75 करोड़ रुपए हुआ है.
अक्षय-रवीना ने जान हथेली पर लेकर की थी टिप टिप बरसा की शूटिंग
अक्षय कुमार और रवीना टंडन की रियल लाइफ जोड़ी भले ही न बन पाई हो लेकिन इनके नाम बॉलीवुड का बारिश सबसे रोमांटिक गाना है. वो डांस और केमिस्ट्री, जो पर्दे पर कम ही नजर आती है.
बहन अलका को सपोर्ट करते हैं अक्षय कुमार, लेकिन उनकी शादी से थे नाराज
ये है अक्षय कुमार की बहन अलका भाटिया. अलका भी अक्षय के परिवार के बाकी सदस्यों की तरह लाइमलाइट से दूर रहती हैं. लेकिन रक्षाबंधन के मौके पर भाई-बहन की ये जोड़ी कोई न कोई संदेश जरूर देती है. इस बार एक वीडियो के जरिए ये सिखा रहे हैं कि भाई अपनी बहनों की रक्षा तो करें लेकिन उनको मजबूत भी बनाएं ताकि अपनी लड़ाई वे खुद लड़ने में सक्षम हों.