राज कपूर ने पोते रणबीर के लिए गाया था 'आवारा हूं', VIDEO में देखें
राज कपूर अपने पोते पोतियों से बहुत प्यार करते थे और ऐसा ही कुछ इस वीडियो में भी नजर आ रहा है. एक्टर अली फजल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें राज कपूर अपनी फिल्म 'आवारा' का गाना 'आवारा हूं' गा रहे हैं और रणबीर कपूर और उनकी बहन रिद्दिमा कपूर उनके पास बैठे सुन रहे हैं. रणबीर की उम्र 4-5 साल लग रही है. रणबीर अपना अंगूठा चूसने में बिजी नजर आ रहे हैं.
'स्वरागिनी' सीरियल में दादी के रोल में नजर आईं अलका कौशल को 2 साल की जेल
फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में करीना कपूर की मां किरदार अदा करने वाली और 'स्वरागिनी' जैसे कई हिट सीरियल में अहम किरदारों में नजर आने वाली एक्ट्रेस अलका कौशल और उनकी मां को दो दो साल जेल की सजा हो गई है.
जॉन के लिए रिया सेन ने तोड़ा था अक्षय खन्ना का दिल, क्या तभी 42 के होकर भी हैं कुंवारे
अक्षय के कई अफेयर्स रहे हैं, लेकिन कोई भी शादी के मुकाम तक नहीं पहुंच पाया. हाल ही में उन्होंने कहा है कि वो अब ज्यादा फिल्में करेंगे और कभी शादी नहीं करेंगे. उनका मानना है कि वो लंबे समय तक एक रिलेशन में नहीं रह सकते.
पूनम पांडे ने कराया BIKINI SHOOT, सोशल मीडिया पर PHOTOS हुईं वायरल
बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. पूनम सोशल मीडिया पर अपन फोटोज और वीडियोज को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. पूनम ने हाल में अपना एक नया ऐप लॉन्च किया है. इसी के साथ पूनम ने ब्लैक बिकिनी में एक नया फोटोशूट भी कराया है जो काफी वायरल हो रहा है.
इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं करीना के बेटे तैमूर की ये नई तस्वीरें
सिलेब्रिटी किड ब्रिगेड के सबसे क्यूट बेबी बन चुके तैमूर अली खान की नई तस्वीरें एक बार सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. हाल ही में करीना ने बेबी तैमूर को किन्नरों से आशीर्वाद दिलवाया था ताकि उन्हें किसी की नजर ना लगे.