scorecardresearch
 

Film Wrap: अपने बयान पर ट्रोल हुए अक्षय, रूस में फंसे करणवीर

बॉलीवुड और टीवी की दिनभर की बड़ी खबरें पढ़ें एक साथ.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

Advertisement

बॉलीवुड और टीवी की दिनभर की बड़ी खबरें पढ़ें एक साथ.

इवेंट में शामिल होने गए थे रूस, इस वजह से एयरपोर्ट पर ही रोके गए टीवी स्टार करणवीर बोहरा

हाल ही में खत्म हुए रियलिटी शो बिग बॉस 12 के टॉप 5 कंटेस्टेंट में शामिल रहे टीवी सेलिब्रिटी करणवीर बोहरा को रूस में पुलिस ने हिरासत में ले लिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ उनके पासपोर्ट के डैमेज होने के बाद मॉस्को एयरपोर्ट पर पुलिस ने उसने पूछताछ की. करणवीर एक फिल्म फेस्ट‍िवल में शामिल होने यहां आए थे.

ELKDTAL First Review: कैसी है सोनम-अन‍िल कपूर की फिल्म? सेलेब्स ने बताया

Ek Ladki ko Dekha Toh Aisa Laga First Review : सोनम कपूर आहूजा, अनिल कपूर, राजकुमार राव और जूही चावला स्टारर मूवी "एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा" शुक्रवार एक फरवरी को रिलीज होने जा रही है. मुंबई में सेलेब्‍स के लिए फिल्म की ख़ास स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया. फिल्‍मी स‍ितारों ने सोनम कपूर की फिल्‍म देखने के बाद फर्स्‍ट र‍िव्‍यू द‍िया है.

Advertisement

मणिकर्णिका विवाद: स्क्रीन शॉट साझा कर कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने क्रिश को दिया जवाब

कंगना रनौत इस समय फिल्म मणिकर्णिका: डी क्वीन ऑफ़ झांसी की सफलता को एंजॉय कर रही हैं. इसी बीच फिल्म को लेकर नए विवाद सामने आ गए. पहले फिल्म के तथ्यों पर सवाल उठे और अब डायरेक्शन के क्रेडिट को लेकर बवाल मचा हुआ है. मणिकर्णिका के को-डायरेक्टर क्रिश ने कंगना पर एक इंटरव्यू के दौरान कई गंभीर आरोप लगाए.

सिम्बा की सफलता से खुश हैं रोहित शेट्टी, मुंबई पुलिस को डोनेट किए 51 लाख रुपये

रोहित शेट्टी की फिल्म सिम्बा ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की है. फिल्म अब तक बॉक्स ऑफिस पर 240 करोड़ की कमाई कर चुकी है. रोहित की फिल्मों में पुलिस अफसरों की अहम भूमिका देखने को मिलती है. शायद यही वजह है कि उन्होंने हाल ही में एक इवेंट में मुंबई पुलिस को 51 लाख रुपये का चेक प्रदान किया है.

क्या पब्लिसिटी के लिए लीक की गई थीं प्राइवेट तस्वीरें? हंसिका मोटवानी ने दिया ऐसा जवाब     

पिछले दिनों एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी की कुछ प्राइवेट तस्वीरें लीक हुई थीं. फोटो में वे बिकिनी में नजर आ रही थीं. बाद में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उनका फोन और ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है. लेकिन कई लोगों ने हंसिका की लीक फोटोज को पब्लिसिटी स्टंट बताया. कहा कि ऐसा जानबूझकर पब्लिसिटी के लिए किया गया.

Advertisement

अक्षय कुमार ने कहा - 'पाकिस्तान में मिलता है सबसे ज्यादा प्यार', हुए ट्रोल

बॉलीवुड में देशभक्ति का पोस्टर बॉय बन चुके अक्षय कुमार अपने एक पुराने वीडियो की वजह से सोशल मीडिया में ट्रोल हो रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में अक्षय कुमार, देशभक्ति फिल्मों की वजह से एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हुए हैं. उनकी पिछली कई फिल्मों का कंटेंट देशभक्ति पर आधारित है. केसरी के रूप में उनकी एक पीरियड ड्रामा भी आ रही है जिसमें सिख सैनिकों की बहादुरी की गाथा को दिखाया गया है. हाल ही में केसरी का एक पोस्टर रिलीज हुआ था.

Advertisement
Advertisement