scorecardresearch
 

Film Wrap: बिग बॉस में इन 6 सेलेब्स की एंट्री, कपिल का शो कंफर्म

बिग बॉस 12 के लिए कंटेस्टेंट के नाम सामने आने लगे हैं. छह नामों को लगभग कंफर्म बताया जा रहा है. दूसरी ओर कपिल शर्मा के नए शो की हलचल तेज हो गई है. जानिए दिनभर की बॉलीवुड और टीवी की ऐसी ही बड़ी खबरें.

Advertisement
X
सलमान खान, कपिल शर्मा
सलमान खान, कपिल शर्मा

Advertisement

दिनभर की बॉलीवुड और टीवी की बड़ी खबरें.

 Bigg Boss 12 कंटेस्टेंट की लिस्ट Leaked, इन 6 सेलेब्स की एंट्री?

बिग बॉस 12 शो को शुरू होने में चंद ही दिन बचे हैं और इस शो में एंट्री करने वाले कंटेस्टेंट्स को लेकर नए-नए अपडेट भी आने शुरू हो गए हैं. Bigg Boss Khabri नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन कंटेस्टेंट के नाम का खुलासा किया गया है जो इस बार बिग बॉस हाउस में एंट्री कर सकते हैं. जानें कौन हैं ये कंटेस्टें:

Confirmed! इस शो से टीवी पर फिर होगी Kapil Sharma की वापसी

कॉमेडी किंग कपि‍ल शर्मा के फैन्स का इंतजार जल्द खत्म होने जा रहा है, क्योंकि‍ कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की फिर टीवी पर वापसी हो रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल शर्मा एक बार फिर The Kapil Sharma Show के धमाकेदार ब्रैंड के न्यू सीजन के साथ लौट रहे हैं.

Advertisement

छोटे कपड़े पहनने से एक्ट्रेस ने की तौबा, नहीं चाहती ग्लैमरस इमेज

''दिया और बाती हम'' की लीड एक्ट्रेस दीपिका सिंह को इस शो ने घर-घर में पॉपुलैरिटी दिलाई थी. टीवी शो को अलविदा कहने के बाद वे किसी शो में अब तक नजर नहीं आई हैं. हाल ही में उनके "पटियाला बेब्स" नामक शो से कमबैक करने की खबर आई है.

करीना-करिश्मा की कंपनी को शाहरुख ने बताया-एक टब में होने का फाय़दा

शाहरुख खान की एक फोटो चर्चा में हैं. इसमें वे करिश्मा कपूर, करीना कपूर खान और शर्मिला टैगोर के साथ नजर आ रहे हैं. दरअसल, ये सभी चेहरे एक नहाने के साबुन को एंडोर्स कर चुके हैं.

ये रिश्ता... में आशी संग होगी कार्तिक की दूसरी शादी, आएगा नया ट्विस्ट

ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी शो में कार्तिक-नायरा के तलाक हो जाने के बाद भी ड्रामा कम नहीं हुआ है. बॉलीवुड लाइफ की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक जल्द शो में  सुवर्णा अपने बेटे कार्तिक को आशी संग शादी के लिए मना लेगी. आने वाले दिनों में आशी और कार्तिक की सगाई शो में द‍िखाई जाएगी. इसके बाद बहुत जल्द गोयनका परिवार में कार्तिक और आशी की शादी की तैयारियां भी शुरु हो जाएगी.

क्या 500 करोड़ में बिक रहा है 70 साल पुराना RK स्टूडियो? र‍िपोर्ट

Advertisement

दिग्गज अभिनेता राजकपूर के हाथों बनाए गए 70 साल पुराने आर.के. स्टूडियो के बिकने की खबरें प‍िछले कुछ द‍िनों से चर्चा में हैं. कपूर परिवार के सदस्यों ने भी स्टूडियो के बेचे जाने की बात कन्फर्म की है. अब एक र‍िपोर्ट में 2 एकड़ जमीन पर बने आर.के. स्टूड‍ियो की बिकने वाली कीमत का खुलासा किया है.

Advertisement
Advertisement