बॉलीवुड और टीवी की दिनभर की बड़ी खबरें पढ़ें एक साथ.
विनता के #MeToo पर आलोक नाथ का पलटवार, किया मानहानि का केस
एक्टर आलोक नाथ पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं. कई महिलाओं ने उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. इस सबको देखते हुए आलोक नाथ ने भी आगे का कदम उठाया है. आलोक नाथ प्रोड्यूसर विनता नंदा के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया है.
जब मनीष मल्होत्रा ने रानी मुखर्जी की मां से मांगा उनका मंगलसूत्र
रॉब रिपोर्ट 2018 के दौरान मनीष मल्होत्रा ने फिल्म "कुछ कुछ होता है" से जुड़ा एक किस्सा साझा किया. मनीष ने बताया कि जब वह फिल्म कुछ कुछ होता है की स्कॉटलैंड में शूटिंग कर रहे थे तब अचानक करण जौहर ने उनसे कहा कि उन्हें इस गेटअप पर एक मंगलसूत्र चाहिए. वह काफी हायपर हो गए थे और तब मनीष ने शांत होकर जवाब दिया- ठीक हैं मैं कुछ करता हूं.
जयमाला के बाद प्रिंस-युविका ने किया एक दूसरे को KISS, वीडियो वायरल
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी शुक्रवार रात शादी के बंधन में बंध गए. दोनों की शादी मुंबई के एक होटल में हुई. दोनों की जयमाला का एक वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों एक-दूसरे को किस करते हुए नजर आ रहे हैं.
साजिद खान पर अब इस एक्ट्रेस का आरोप, 'फोन पर बदतमीजी की, सीने पर छुआ'
सलोनी चोपड़ा के बाद अब एक और एक्ट्रेस ने साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साल 2014 में आई फिल्म उंगली की एक्ट्रेस रेचेल व्हाइट ने कहा कि उनके पास सबूत के तौर पर स्क्रीनशॉट्स तो नहीं हैं लेकिन वह बस इंतजार कर रही थी कि कोई आगे आए जिसके बाद वह भी अपनी बात रख सकें. उन्होंने कहा, "जब मैंने सलोनी चोपड़ा की दास्तां पढ़ी तो मुझे पता था कि अब मुझे भी आगे आना होगा."
नवाजुद्दीन की बहन 7 साल से लड़ रहीं कैंसर से, इस तरह दिखाई हिम्मत
हाल ही में आई अपनी फिल्म मंटो में शानदार अभिनय के कारण प्रशंसा पाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक भावुक करने वाला ट्वीट किया है. उन्होंने बताया कि उनकी बहन ब्रेस्ट कैंसर की एडवांस स्टेज पर थीं. वे पिछले सात सालों से पूरी हिम्मत के साथ इस बीमारी से लड़ रही हैं.